WhatsApp Image 2024 01 30 at 5.44.55 PM https://jaivardhannews.com/cricket-competition/

राजसमंद जिले के आमेट में युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ शाखा आमेट द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जो 2 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पालीवाल समाज 44 श्रेणी के अध्यक्ष शंकर लाल पुरोहित व मुख्य अतिथि संत मोहन शरण शास्त्री जी निंबार्क आश्रम भीलवाड़ा व विशिष्ट अतिथि पालीवाल समाज मुंबई के अध्यक्ष चंद्रशेखर पुरोहित व युवा ब्रह्म शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित के साथ राजसमंद के पूर्व सभापति आशा पालीवाल देवगढ़ नगर पालिका की पूर्व चेयरमेन अंजना जोशी , आमेट नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ,नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा उपस्थित रहे । अति विशिष्ट अतिथि अरुण आचार्य, ललित शर्मा, श्रवन जोशी, भारत त्रिवेदी, महावीर खंडेलवाल, पुष्कर पारीक, गजेंद्र पुरोहित और महाराष्ट्र के युवा ब्रह्म शक्ति के अध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, युवा ब्रह्म शक्ति आमेट के तहसील अध्यक्ष विनोद पालीवाल ने की।

WhatsApp Image 2024 01 30 at 5.45.01 PM https://jaivardhannews.com/cricket-competition/

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र 16 टीम में भाग ले रही है। मैच का उद्घाटन मैं पहला मुकाबला बामन टुकड़ा वर्सेज पीपरडा का बीच मैच हुआ। जिसका उद्घाटन संत मोहन शरण शास्त्री व योगेश पुरोहित के द्वारा पहली गेंद फेंक कर शुरू किया । पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 30 जनवरी को 3 मैच व 31 जनवरी को 5 मैच 1 फरवरी को 5 मैच 2 फरवरी को दो मैच होंगे । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जो पहला स्थान प्राप्त करेगी उस टीम को ₹21000 का पारितोषिक दिया जाएगा व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा । इस उद्घाटन कार्यक्रम में ब्रह्म शक्ति के गोटू लाल पालीवाल बॉम्बे , सरपंच लहरी लाल पालीवाल, बामन टुकड़ा जगदीश पालीवाल, बामन टुकड़ा रमेश दवे, भानुजा नंदलाल पालीवाल धांयला ,रमेश लाल, बंसीलाल पालीवाल आमेट, शांतिलाल पालीवाल, किशन लाल पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, यशवंत पालीवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा के राजेश पालीवाल ,दिनेश शर्मा ग्यानोदय, दिनेश शर्मा एल आई सी, रमेश शर्मा ,डॉ रामानंद दाधीच, नंदलाल पालीवाल ,शंकर लाल पालीवाल ,बाबूलाल पालीवाल, ब्रह्म शक्ति महिला मंडल के नीलम शर्मा भीलवाड़ा, निर्मला शर्मा ,सीमा दाधिच ,वर्षा दवे ,सहित युवा ब्रह्म शक्ति व सर्व ब्राह्मण समाज के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के कार्यक्रम में मंच का संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया।