https://jaivardhannews.com/accused-of-illegal-pistol-and-chain-snatching-arrested/

नाथद्वारा स्थानीय पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नाथद्वारा थाने के वृत निरीक्षक योगेश चौहान के बताया कि गत वर्ष 26 जून को मल्लाखेड़ी निवासी युवराज पुत्र मांगीलाल जाट ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ उस पर फायरिंग करने का मामला थाने में दर्ज करवाया था। मामले को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल के सुपरविजन में 10 पुलिस अधिकारी और जवानों की टीम बनाई। पुलिस टीम ने मामले में जांच-पड़ताल और छानबीन के बाद सालोर निवासी सुरेश पुत्र लालूराम जाट, सालेरा खुर्द मावली निवासी गोपालकृष्ण पुत्र भैरूलाल जाट, मोरड़ी थाना मावली निवासी प्रेमपुरी उर्फ बंटी पुत्र बाबूपुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है। बताया कि वारदात में इसी पिस्टल का उपयोग किया गया था। चौहान ने बताया कि आरोपियों से और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

वहीं आरोपियों के खिलाफ उदयपुर, राजसमंद, चितोडगढ में भी कई अपराधों के मुकदमें दर्ज होकर पहले भी जेल जा चुके हैं। इस कार्यवाही को करने में वृत निरीक्षक चौहान के हेडकांस्टेबल अशोक कुमार, हेडकांस्टेबल धीरचंद, आसूचना अधिकारी नरेन्द्र कुमार वसीटा, कांस्टेबल अर्जुन सालवी, किशनलाल गुर्जर आदि टीम की भूमिका रही।

चेन स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार

photo 6224103100709452700 m https://jaivardhannews.com/accused-of-illegal-pistol-and-chain-snatching-arrested/

राजसमंद कांकरोली में गत 31 दिसम्बर को हुई चेन स्नैचिंग की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि आरोपी अरबाज खान (22) पुत्र रमजान मंसूरी निवासी 5 गुलनगर सुभाषनगर (भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया।

कांकरोली के कालिंदी विहार में एक महिला बच्चे को लेकर बाजार कपड़े दिलाने जा रही थी। उस दौरान बिना नम्बर की बाइक से आए दो युवकों ने महिला के गले से चेन खींच ली थी और भाग छूटे थे। पकड़े गए आरोपियों भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, नीमच आदि शहरों में भी वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। न्यायालय में पेश न करने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।