सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि सालाना 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दी है, फिर भी प्रदेश के 11.19 लाख किसान ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवा रहे हैं। अब इन किसानों को पहले दी गई सम्मान निधि किश्त सवालों के घेरे में आ गई है। सरकार की ओर से दूसरी बार सेचुरेशन कैंप लगाए जा रहे हैं, इसके बाद इन किसानों को पहले दी गई किश्त का रिकॉर्ड लेकर जांच की जाएगी। हालांकि इन किसानों में से कई जनों ने अपनी जमीन बेच दी या उनकी मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में 80.46 लाख किसान हैं, इनमें 67.59 लाख किसानों का भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड है। इसमें से 56.40 लाख किसानों ने भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते को आधार से लिंक व ई-केवाईसी करवाई है। अब शेष रहे किसानों की ई-केवाईसी करवाने पर पर जोर दिया जा रहा है।
दूसरी बार सेचुरेशन कैंप
सहकारिता विभाग पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों की ई-केवाईसी करवाने के लिए दूसरी बार सेचुरेशन कैंप लगा रहा है। पहले योजना के लिए 15 जनवरी 2024 तक पीएम किसान विशेष सेचुरेशन अभियान शुरू किया था। लेकिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई। अब योजना में आवेदन करने वाले किसानों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक आधार सीडिंग व ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा वंचित पात्र किसानों के आवेदन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 21 फरवरी तक पीएम किसान सेचुरेशन कैम्प लग रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी सत्यापन करने वाले के लिए पीएम किसान विशेष सेचुरेशन अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद किसान ई-केवाईसी सत्यापन व बैंक आधार सीडिंग नहीं करवा रहे हैं।
ऐसे कर सकते हैं ई- केवाईसी
किसान के पीएम किसान पोर्टल पर या मोबाइल एप से बायोमैट्रिक या फेसियल रिकोग्नाइजेशन सिस्टम से अपनी ई-केवाईसी का विकल्प वहां से कर सकते हैं। प्रदेश में 80.40 लाख किसान है, जिनमें से पोर्टल पर 67.59 लाख है, जबकि 56.40 लाख किसानों की ही ई- केवाईसी हुई है।
More News :अटल पेंशन योजना रोज 7 रूपए बचाए 60 वर्ष की उम्र में प्रतिमाह पाएं 5 हजार की पेंशन
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
जो भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वो भूलेखों का अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व ई केवाईसी का सत्यापन करना होगा। किसान रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट PM Kissan Samman nidhi पर पंजीकरण कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर किसान अपने द्वारा दी गई जानकारी भी चेक कर सकते हैं। साथ ही किसान किसी भी तरह की समस्या आए तो किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर – 155251 या 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं।
More news : वोटर कार्ड कैसे बनवाए ? देखिए पूरी जानकारी
रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज
- निर्वाचन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जमीन से सम्बंधित जानकारी
- Aadhaar Card
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
अगले वित्तीय वर्ष मिलेंगे बढ़े 2000
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को देय वित्तीय सहायता प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए वार्षिक की घोषणा की है। जिसके लिए 1400 करोड़ का वार्षिक प्रावधान भी किया है, लेकिन इसका फायदा अगले वित्तीय साल में अप्रैल या मई के बाद ही मिल पाएगा। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने बताया कि अगले वित्तीय साल में पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़े हुए 2000 रु. अगली किश्त दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएम किसान सम्मान निधि से सभी किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों की वित्तीय सहायता हो सके।