एक युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। एक सरकारी स्कूल में युवक का शव मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। हत्या किस वजह से हुई प्रेम प्रसंग, रंजिश या हत्या इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह घटना राजस्थान के जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के देता कल्ला गांव के पास एक सरकारी स्कूल में मंगलवार सुबह एक 19 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। युवक के सिर में गंभीर चौट लगने से उसकी मौत हो गई। जहां युवक की मौत हुई वहां जगह-जगह खुन बिखरे हुए थे।
सायला थानाप्रभारी लालाराम जाट ने बताया कि सायला थाना क्षेत्र के खवास मसरा की ढाणी (देता कल्ला) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक की शिनाख्त प्रवीण कुमार (19) पुत्र तेजाराम कोडिया (नायक) के रूप में हुई। अज्ञात बदमाशों ने मृतक के सिर पर लाठी आदि से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के मोबाइल पर विशाला गांव निवासी एक युवक का कॉल आया था। उसके बाद वह स्कूल गया था। मामले में पूछताछ के लिए उस युवक को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ जारी हैं।
हत्या, रंजिश के चलते या प्रेम प्रसंग का मामला, पुलिस जुटी जांच में
मृतक अपने ननिहाल झाब में रहता था तथा वही काम करता था। मृतक के पिता तेजाराम कोडिया निवासी देता कल्ला ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि प्रवीण सोमवार सुबह घर आया था। कुछ समय रुकने के बाद वह वापस चला गया हैं। शाम करीब पांच बजे उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया। जिस पर वह के खवास मसरा की ढाणी (देता कल्ला) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गया। जहां अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।