घर पर पति व पत्नी के बीच गृह क्लेश के चलते तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर आत्महत्या करने का निर्णय लते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके चलते अबोध बेटियों से मां छीन गई, जबकि उनके पिता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। मासूम बच्चे माता- पिता के लिए बिलख रहे हैं, मगर उन्हें क्या पता कि अब उनकी मां अब कभी उन्हें नहीं मिल पाएगी। दूसरी तरफ उनके पिता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जो अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के बाद 4 व 2 साल की दो मासूसम बहनों को घर में खेते हुए एवं 4 माह की नवजात बच्ची दूध के बिलखते देख हर कोई स्तब्ध रह गया।
यह दिल दहला देने वाली घटना जयपुर जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में तिबरिया गांव की है। जोबनेर थाने के एएसआई लेखराज ने बताया कि जयपुर के सेज निवासी शिमला बावरिया (23) व उसका पति मुकेश बावरिया (24) तिबारिया गांव के एक फार्म हाउस पर मवेशियों की देखभाल व चौकीदारी का काम करते थे। गृह क्लेश के चलते शुक्रवार देर शाम दंपती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शिमला को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश को गंभीर हालत में जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मुकेश के तीन बेटियां हैं जिनमें एक चार, एक दो व एक चार माह की है। घटना के बाद शिमला के भाई भोपाकाला की ढाणी, नींदड थाना हरमाड़ा निवासी गोकुल बावरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बताया कि उसकी बहन व जीजाजी मुकेश तिबारिया के रेबारियों की ढाणी में एक फार्म हाउस पर गायों की सार संभाल व चौकीदारी करते थे। शुक्रवार शाम दोनों ने विषाक्त सेवन कर लिया। पता चलने पर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां शिमला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद घर, परिवार व गांव में कोहराम मच गया।