theft jaipur https://jaivardhannews.com/the-thief-jumped-out-of-the-house-when-the-family-members-woke-up/

रात को चोरी के लिए मकान में घुसा एक बदमाश उस वक्त घबरा गया, जब एक मकान के परिजन जाग उठे। मकान की दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कर रहे युवक को खटपट की आवाज सुनाई तो वह नीचे आया। तभी वहां से भागा चोर करीब 20 फीट ऊंचाई से आर्बिट मॉल के परिसर में छलांग लगा दी, जिससे उसके चेहर व पैर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद भी पकड़े जाने के डर से वह एक छत से दूसरी छत पर करीब 1 किमी. तक भागता रहा। बाद में रात करीब 11.30 बजे लोगों ने पीछा करके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरा घटनाक्रम है राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के सोडाला थाना क्षेत्र में मजदूर नगर के आर्बिट मॉल के पास का। यहां पर देर रात एक चोर मकान में घुस गया। उस घर की दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कर रहे युवक को कमरे में खटपट की आवाज आई तो वह उठकर तत्काल उस कमरे की तरफ आगे बढ़ा तो पकड़े जाने से बचने के लिए चोर ने करीब 20 फीट ऊंचाई से ऑर्बिट मॉल के परिसर में छलांग लगा दी। इस वजह से उसके चेहरे पर कई खरोंचे आई, तो पैर में भी चोट लग गई और वह लहूलुहान होकर घायल हो गया था। इसके बाद भी बचने के लिए वह एक से दूसरी छत पर होकर कई मकानों की छतों पर दौड़ता रहा और करीब एक किमी. तक छतों पर ही चलता रहा। फिर रात करीब 11.30 बजे लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया। फिर लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरी के आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित मकान मालिक की रिपोर्ट पर सोडाला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

https://jaivardhannews.com/general/tantrik-husband-and-wife-conspired-to-steal-chamunda-idol/

छत के रास्ते कमरे में घुसा, अलमारी से नकदी- गहने चुराए

मजदूर नगर निवासी चमन सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात 10.45 बजे घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में उनका बेटा पढ़ाई कर रहा था। तभी अलमारी वाले कमरे में खटपट की आवाज आई। इस पर उनका बेटा अलमारी वाले कमरे की तरफ गया तो एक युवक सीढ़ियों से छत की तरफ भागता दिखाई दिया। इस पर बेटे ने तेज आवाज में शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर लोगों से बचने के लिए चोर करीब 20 फीट की ऊंचाई से ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया। घायल चोरी के आरोपी का नाम फारूक बताया जा रहा है, जिसे एक बार पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में उसका उपचार कराया गया।

चोर ने कर रखी थी छत की रैकी

जब चोर को किसी के आने की आवाज आई तो भागकर सीढ़ियों से छत पर पहुंच गया और पड़ोस की छत पर कूदकर भाग गया। आगे जाकर ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया। इस दौरान उसे चेहरे और पैर में चोट भी आई। पड़ोस के मकान की छत करीब 20 फीट ऊंची है। चोर को इलाके की पूरी जानकारी थी। उसे पता था किधर से कहां जाना है। शातिर बदमाश लोगों से बचने के लिए छतों पर ही भागता रहा।

https://jaivardhannews.com/crime-in-india/sc-st-court-rajsamand-decision/