Crime news 0001 https://jaivardhannews.com/ips-injured-in-attack-on-police/

चोरी कर भागे बदमाशों को पकड़ने आई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें IPS गोपीनाथ घायल हो गया। बदमाश केरल से 45 लाख की चोरी कर अजमेर में छिपे हुए थे। पुलिस पकड़ने आई तो हमला कर दिया, उसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। शहजाद और दानिश नामक दोनों आरोपी अजमेर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनसे 2 पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार (उत्तराखंड) निवासी आरोपी शहजाद और दानिश खान केरल में वारदात के बाद वहां से फरार हो गए थे। केरल पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों अजमेर में हैं। केरल पुलिस के यहां आने के बाद इनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई तो लोकेशन कोर्ट क्षेत्र के अंदर मिली। पुलिस ने फोटो के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वे दरगाह थाना क्षेत्र के कमानी गेट एरिया में छिपे हुए हैं। अजमेर पुलिस की मदद से केरल पुलिस बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान तीन राउंड फायर किए। पुलिस ने ने गोलियों से बचते हुए घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस से गुत्थमगुत्था हो गए। बदमाशों के हमले में अजमेर के ट्रेनी आईपीएस शरण कांवले गोपीनाथ घायल भी हो गए। उनके कान के पास चोट लगी। सीओ गौरीशंकर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाशों से पूछताछ चल रही है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया गया है। अजमेर में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुछताछ पर बताया कि ये हथियार उन्हाेंने बिहार से खरीदे थे।

बड़ी गैंग से जुड़े होने की आशंका

Untitled 5 copy 5 https://jaivardhannews.com/ips-injured-in-attack-on-police/

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब पुछताछ की तो सामने आया कि उनके पास जो हथियार थे वो उन्होंने बिहार से खरीदे हैं। ऐसे में लगता है कि बदमाश बिहार की किसी बड़ी क्रिमनल गैंग से जुड़े हैं। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं, जो भी लोग आरोपियों से मिले उनसे भी पुलिस पुछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि अजमेर का कोई लोकल आदमी भी आरोपियों से जुड़ा है, क्योंकि बदमाशा इससे पूर्व कभी भी अजमेर में नहीं आए थे, मगर अजमेर के हर रास्ते व जगह से वाकिफ थे।

किसी बड़ी वारदात की साजिश में थे बदमाश

पुलिस ने बताया कि बदमाश बड़े शातिर है, वो लोकेशन बदल – बदलकर केरल से इंदोर और वहां से चितौड़ के गए। ऐसे में लग रहा कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस द्वारा पुछताछ जारी हैं, मगर बदमाश गुमराह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जल्द ही साजिश का फर्दाफाश कर देंगें।

https://jaivardhannews.com/general/mine-collapse-in-pali-rajasthan/