धर्म परिवर्तन को लेकर एक घर में गृह क्लेश का अजीब मामला सामने आया है। पत्नी ने धर्म बदल दिया और उसके बाद पति व बच्चों पर भी धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने के आरोप को लेकर पति एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंच गया। यह घटना है राजस्थान के उदयपुर जिले की, जहां पर घंटाघर थाना क्षेत्र में महिला की 14 वर्षीय बेटी और 12 साल का बेटे ने पिता के साथ एसपी के पास पहुंचा। एसपी के निर्देश पर घंटाघर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर में घंटाघर थाना क्षेत्र में छबिला भेरू मार्ग पर रहने वाले ज्वैलरी सेल्समैन प्रकाश सोनी ने एसपी को शिकायत की। बताया कि उसकी पत्नी रेखा सोनी कुछ समय से ईसाई धर्म की किताबें पढ़ने के बाद उसी धर्म के धार्मिक स्थल जाने लगी। वह पुत्र व पुत्री को भी लगातार उसी धर्म की आराधना करने पर दबाव डालती है, लेकिन बच्चे व पति धर्म परिवर्तन पर राजी नहीं है। मना करने पर कई बार पति व पत्नी के बीच झगड़ा हो चुका है। मारपीट तक की नौबत आ चुकी है। पति ने बताया कि पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी, बल्कि घर छोड़कर चली गई। पति प्रकाश सोनी ने एसपी से मांग की है कि उनकी पत्नी जिस ग्रुप से जुड़ी है, उसकी जांच की जाए। एसपी के निर्देश के बाद घंटाघर थानाधिकारी भवानी सिंह द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल थाना प्रभारी द्वारा पति, पत्नी व बच्चों के बयान पंजीबद्ध किए है, जिसमें पत्नी ने धर्म परिवर्तन किए जाने की बात से इनकार किया है। हालांकि पूरे प्रकरण की जांच फिलहाल जारी है। Udaipur police
बताया जा रहा है कि प्रकाश सोनी के परिवार में उनके वृद्ध माता-पिता और उनके दो बच्चे हैं। पत्नी बीते एक माह से अलग रह रही है। 23 फरवरी को दोनों बच्चे स्कूल गए थे। तब बेटी तो घर आ गई लेकिन बेटा घर नहीं पहुंचा। काफी तलाशने के बाद भी बेटा नहीं मिला। बाद में पता लगा कि पत्नी बेटे को स्कूल से लेकर कहीं चली गई है। पति का कहना है कि वह उसके नाबालिग बेटे का भी धर्म परिवर्तन कराना चाहती है। बताया जा रहा है कि पत्नी फिलहाल अपने पति से अलग केशव नगर स्थित उसके कजिन भाई के यहां रह रही है।
हनुमान चालीसा पाठ किया तो घर छोड़ चली गई पत्नी
पति प्रकाश ने बताया कि उसकी पत्नी ने कुछ महीने से बाइबिल पढ़ना शुरू किया। प्रारंभ में मैंने सोचा कि ये इतनी गहराई से कोई उपन्यास पढ़ रही होगी। एक दिन देखा तो पता लगा कि वह बाइबिल थी। उसने पूजा-अर्चना करना बंद कर दिया। हमें भी पूजा नहीं करने पर दबाव डालती औेर बाइबिल पढ़ने के लिए कहती है। हमारे कई रिश्तेदारों को भी उसने ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने भी इसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। पति ने बताया कि एक दिन मंगलवार को घर में जब हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया तो वह घर छोड़कर चली गई। crime news