राजसमंद जिले में देवगढ़ थाना क्षेत्र में कामलीघाट चौराहे पर बेकाबू बाइक ने खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल होकर बेहोश हो गया। बाद में क्षेत्रीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से तत्काल देवगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। फिर परिजन बग्गड़ स्थित स्तुति हॉस्पीटल ले गए, जहां उपचार जारी है।
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि देवगढ़ के कामलीघाट चौराहे पर एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में कामलीघाट चौराहा, देवगढ़ निवासी नारायण सिंह रावत पैर, हाथ व शरीर पर गंभीर चोट लगने से नीचे गिरकर बेहोश हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर कामलीघाट चौराहे के कई होटल कारोबारी व लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे तत्काल घायल नारायणसिंह को देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए, तो घायल नारायणसिंह रावत को बग्गड़ स्थित स्तुति हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इधर, घायल के पुत्र देवेन्द्रसिंह रावत की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाकर दुर्घटना कारित करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एक ने दूसरे भाई को पीटा, थाने में FIR दर्ज
राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि लकारा का बंदा, सनवाड़ निवासी धरमचन्द्र पुत्र हिरालाल भील ने उसके भाई प्रकाश भील के खिलाफ रिपोर्ट दी। बताया कि वह सनवाड़ में जा रहा था, तभी उसके भाई ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह चोटिल हो गया। इस पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी।