ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, कमिंस का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 72 रन से हरा दिया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में कीवी टीम 17 ओवर में 102 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 रन बनाए और 19 रन देकर एक विकेट भी लिया।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 2 ओवर में टीम का स्कोर 30 रन पार पहुंचा दिया। तीसरे ओवर में स्मिथ 7 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए।

हेड और कप्तान मिचेल मार्श के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 53 रन की पार्टनरशिप की। हेड 45 रन बनाकर बेन सीयर्स का शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया के 174 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। कीवी टीम को पहला झटका 6 रन पर लगा। फिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। टीम में टॉप रन स्कोरर ग्लेन फिलिप्स रहे, जिन्होंने 35 बॉल में 42 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए नाथन एलिस को 2 कामयाबी मिली। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।