bhim News 1 https://jaivardhannews.com/complaint-alleging-irregularity-in-ajitgarh/

मेट की मनमानी को लेकर गत दिनों सरपंच व कुछ ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई थी और उसके बाद अब ग्रामीणों के दूसरे धड़े ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर सरपंच द्वारा दिए गए ज्ञापन को झूठा बताते हुए ग्राम पंचायत अजीतगढ़ में पिछले 10 साल में हुए कार्यों की जांच करवाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक द्वारा खुलेआम धांधली की गई। आवास योजना में 25 से 30 हजार रुपए वसूले, तो नरेगा में रोजगार के लिए भी प्रत्येक मस्टरोल में नाम लिखवाने की एवज में 100-100 रुपए वसूलने के आरोप है। ग्रामीण बोले कि अजीतगढ़ पंचायत क्षेत्र में 10 वर्ष में हुए सभी कार्यों की जांच करवाए, जिससे सरकारी पैसों के दुरुपयोग व गबन की सारी अनियमितताएं सामने आ जाएगी।

पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी के नेतृत्व में ग्रामीण भीम उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि अजीतगढ़ सरपंच सोहनीदेवी, पूर्व सरपंच अमरसिंह सहित कुछ लोगों द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है, वह पूर्ण रूप से गलत है। आरोप है कि ग्राम पंचायत में कोरम व ग्रामसभा का आयोजन भी चुपके चुपके ही कर लिया जाता है। एक भी ग्रामसभा की सूचना ग्रामवासियों को नहीं दी गई, जिससे न तो ग्रामीण अपने गांव ढाणी की समस्या बता पाते हैं और न ही पंचायत में कोई सुनवाई हुई। विकास कार्यों के नाम पर भी धांधली के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने अजीतगढ़ सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक के 10 वर्षों के कामकाज की जांच करवाने की मांग उठाई।

bhim news 2 https://jaivardhannews.com/complaint-alleging-irregularity-in-ajitgarh/

एसडीएम को दिए ज्ञापन में ये मुख्य आरोप और मांग

  • नरेगा में पूर्व में कांग्रेस कार्यकाल में प्रत्येक मस्टरोल से प्रत्येक श्रमिक से सरपंच द्वारा 100-100 रुपए लिए थे।
  • पंचायत में करीब 9 से 10 मेटो को ब्लेकलिस्ट किया था, जिनकी पूरी जांच की जाए।
  • अजीतगढ़ में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए तुरन्त हटाने की मांग की।
  • 25 फरवरी को विशेष ग्रामसभा के आदेश होने के बावजूद ग्रामसभा नहीं हुई और न कभी ग्रामीणों को सूचना दी जाती है। आरोप है कि कभी भी ग्रामसभा नहीं होती व वार्डपंचों को भी सूचना दी जाती है।
  • पूर्व में सरपंच सोहनीदेवी व पूर्व सरपंच अमरसिंह द्वारा जो ज्ञापन दिया गया, वह पूर्णतया गलत है।
  • अजीतगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास प्रार्थी से 30-35 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई।
  • विधायक, सांसद, मंगरा विकास बोर्ड, डीएमएफटी आदि अन्य मद से स्वीकृत कार्य नरेगा श्रमिकों से पूर्ण बन्द कराया गया, जिसकी सम्पूर्ण जांच कराई जाए।
  • ग्राम पंचायत में फर्जी पट्टे जारी कर फर्जी रजिस्ट्री कर लोगों से अवैध वसूली की गई, जिसकी जांच कराई जाए।
  • पिछले कांग्रेस कार्यकाल में फर्जी नरेगा हाजरी चलाई गई, जबकि वह श्रमिक बाहर रहते हैं।
  • ग्राम पंचायत अजीतगढ़ में समस्त कार्य की तकनीकी व भौतिक जांच की जाए।
  • ग्राम अजीतगढ़, नालोई लालपुरा व दर्रा तालाब में मछली टेण्डर में अनियमता हुई, जिसकी जांच की जाए।
  • जल जीवन मिशन में प्रत्येक उपभोक्ता से अवैध रुपए वसूले गए, जिसकी जांच कराई जाए।
  • पंचायत की दुकानों में अनियमितता हुई है।
  • ग्राम पंचायत अजीतगढ के ई-मिन्न आईडी निजी दुकान में संचालित कर रखी है, जिसकी भी जांच कराई जाए।
  • नरेगा के तहत बने खंडा रोड की तकनीकी व भौतिक जांच की जाए।
  • ग्राम नालोई लालपुरा, अजीतगढ़ तालाब से अवैध रूप से बजरी व जेसीबी से पत्थर निकाल विकास कार्य में लगाए, जबकि सरकार से बजरी व पत्थर का लाखों रुपए का भुगतान उठाया, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए।
  • नरेगा में मस्टरोल को गायब कर श्रमिकों का भुगतान रोक दिया। भाजपा समर्पित श्रमिक जो कि विधानसभा चुनाव के समय जारी मस्टरोल 26.10.2023 से 10.11.2023 तक मस्टरोल संख्या 32478 का 10 श्रमिकों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिसकी जांच कर भुगतान कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
bhim news 3 https://jaivardhannews.com/complaint-alleging-irregularity-in-ajitgarh/
bhim news 4 https://jaivardhannews.com/complaint-alleging-irregularity-in-ajitgarh/
bhim news 5 https://jaivardhannews.com/complaint-alleging-irregularity-in-ajitgarh/

https://youtu.be/8XT7M_EgwBo?si=0eioADpsCiPLYg9k