monsoon https://jaivardhannews.com/weather-department-alert-three-days-rain-in-rajasthan/

मेवाड़, मारवाड़ के साथ प्रदेश के 10 जिलों में रविवार को आधी रात के बाद तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में जहां हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिम राजस्थान में आंधी के साथ बारिश के आसार है। सुबह से ही आसमान में छितराए बादल छा गए और दिनभर सूरज व बादलों के बीच लुकाछीपी का दौर चलता रहा। पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थम चुका है, मगर खेतों में किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य तेज कर दिया है। बेमौसम बारिश के बाद के बाद भी किसानों ने खरीफ फसलों की अग्रिम बुवाई कर दी। पिछले तीन दिन चार दिनों से राजसमंद, उदयपुर के साथ प्रदेशभर में उमस फिर बढ़ गई है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान दिखाई दिए।
मौसम विभाग ने यहां चेताया
मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर व सिरोही जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में कहीं कहीं 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की हवा संग धूलभरी आंधी चल सकती है। कोटा, जयपुर, उदयपुरए भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात भी होने की संभावना है।
15 तक अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा तीन दिन प्री मानसूनी गतिविधि जारी रहने का अनुमान जताया है। बताया कि सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसाए धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व नागौर जिलों में कहीं कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवा संग धूल भरी आंधी चल सकती है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात भी हो सकती है।
मंगलवार को भी हो सकती है बारिश
मंगलवार को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन या वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व नागौर जिलों में कहीं कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवाओं संग धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है।