गुर्जर समाज चौखला अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए गुर्जर समाज की सराय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विचार- विमर्श के बाद भैरूलाल भडाणा धनवल को अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया। बैठक में निर्वतमान अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर बोरज खेड़ा व गुर्जर समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
शंकरलाल गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी को कुन्तेश्वर महादेव मंदिर स्थित गुर्जर समाज की सराय में गुर्जर समाज की बैठक रखी गई। राजनगर चौखला के 22 गांवों का चुनाव हुआ। उसके बाद बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर विचार- विर्मश किया गया। उसके बाद निर्वतमान अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर व सभी पंचों की सहमति से भैरूलाल भडाणा को राजनगर चोकला का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। भैरूलाल भडाणा के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद माला व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
बैठक में ये थे मौजूद
निवर्तमान अध्यक्ष मोहनलाल बोरज खेड़ा, चोकला मंत्री शंकरलाल गुर्जर, मांगीलाल साकरोदा, भंवरलाल, रामजी सरपंच, किशनजी सरपंच, बालुलाल साकरोदा, गिरधर साकरोदा, मोड़जी, रामजी, घासीजी, नानाजी, धनाजी डिप्टी खेड़ा, नारायण राजनगर का गुड़ा, मांगीलाल पसुन्द, जगदीश, मुरली, बंशीलाल, पुष्पेन्द्र, भैरूलाल, नारायण पीपरड़ा, देवीलाल कास्या, प्रभु दोवड़, रतन दोवड़ आदि समाज के गणमान्य लोग मौजुद थे।