WhatsApp Image 2024 03 13 at 11.16.13 AM 1 https://jaivardhannews.com/reflection-on-social-upliftment-of-bhil-samaj/

राजस्थान भील समाज विकास समिति उदयपुर के तत्वावधान में भील समाज विकास समिति का सम्मेलन देबारी, उदयपुर में जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी व ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक फूलसिंह मीणा के सानिध्य में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री बाबुलाल खराडी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक फूलसिंह मीणा, प्रदेश सचिव देवीलाल, प्रदेश महासचिव गंगाराम, अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू राणा भील थे।

समाज के समग्र उत्थान को लेकर खास विचार विमर्श किया गया, जिसमें समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में समाजजनों से यही आव्हान किया गया कि उनके बच्चों को बीच में पढ़ाई नहीं छुड़ाए और उच्च शिक्षा दिलाएं। कार्यक्रम में झाडोल से आए गोरीशंकर के नेतृत्व में टीम ने गेर नृत्य किया, जबकि छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। परम्परानुसार मेवाड़ी व राजस्थानी कल्चर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में ये थे मौजुद

Bhil Samaj https://jaivardhannews.com/reflection-on-social-upliftment-of-bhil-samaj/

कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचन्द, झालावाड़ उप संरक्षक रामकिशन, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष देवीलाल, हितरक्षा सेना संस्थापक हिम्मतलाल तावड़, प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसीराम मौर्य, शंकरलाल, राजू डूगरी, डालचन्द बलीचा, पूनमचन्द, पेमाराम, ऊंकारलाल वल्लभनगर, विष्णु खराडी, गणेशलाल, छोगालाल दरीबा, मावली ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल, शंकरदास, दिलीप खराडी, गोरीशंकर पारगी, रुपलाल रावलिया कला, मनोहरलाल सरपंच रावछ सायरा, मोतीलाल सरपंच सेमटाल गोगुन्दा, गणेशलाल सरपंच छाली गोगुन्दा, गणेश बडी चौखला अध्यक्ष, तेजपाल ईसवाल आदि भी बतौर अतिथि मौजूद थे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष खेमराज भील व उदयपुर जिलाध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने की।