Accident https://jaivardhannews.com/the-young-man-was-killed-in-roda-accident/

सड़क हादसे में एक युवक की मौत क्या हुई, पूरे परिवार के घर गुजारे पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। यह सड़क दुर्घटना राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिले की सरहद पर स्थित कपासन कस्बे में हुई, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। इस कारण अब तीन बच्चों व पत्नी के लिए घर गुजारा ही मुश्किल हो गया है।

कपासन थाना प्रभारी रतनसिंह ने बताया कि कपासन में हॉस्पिटल के पास राजमार्ग पर शव होने की सूचना मिली। फिर पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव को उप जिला चिकित्सालय कपासन के मोर्चरी में रखवा दिया। फिर शव की पहचान काछिया खेड़ी, कपासन जिला चित्तौड़गढ़ निवासी देवीलाल (35) पुत्र नानुराम काछी के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के भाई बाबूलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करने के साथ सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की आशंका जताई है, जबकि पुलिस द्वारा दुर्घटना स्थल के आस पास गहन तलाश व जांच की जा रही है। ऐसे में बेसहारा परिवार की मदद को लेकर भामाशाह से मदद की दरकार है।

परिवार के मुखिया की मौत से गहराया संकट : Road Accident

देवीलाल की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार में पत्नी स्तब्ध है। देवीलाल खेती के साथ धार्मिक स्थलों पर अगरबत्ती बेचकर घर गुजारा चलाता था। उसके दो बेटियां 6 व 8 वर्ष की है, जबकि 2 साल का बेटा है। सड़क हादसे में अचानक देवीलाल की मौत होने के बाद पत्नी व 3 बच्चों के लिए मुश्किल हो गया है।

Author