Fire In Nathadwara https://jaivardhannews.com/a-massive-fire-broke-out-in-a-beeda-rajsamand/

शहर के श्रीनाथ जी मंदिर में भयंकर आग लग गई। जिस पर कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह आग मावली रोड़ के समीप श्रीनाथजी के बीड़े में लगी। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर- दूर तक फैली।

नाथद्वारा शहर के समीप मावली रोड से एक किलोमीटर अंदर के क्षेत्र में स्थिति श्रीनाथजी मंदिर के बीड़े में गुरुवार को जबर्दस्त आग का दावानल फैल गया। आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। जबकि मंदिर मंडल प्रशासन आग लगने के काफी देर बाद जागा शहर से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित श्रीनाथजी मंदिर के हजारों बीघा के बीड़े में से काफी क्षेत्र में गुरुवार को प्रातः आग लग गई। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में आग की गति धीमी थी, लेकिन बाद आग की काफी ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी थी। इसके बाद तो आग का दावानल बीड़े के सैकड़ों बीघा क्षेत्र में फैल गया। बताया कि आग लगने की घटना प्रातः ही हो गई, जिसके बावजूद दोपहर 2 बजे तक मंदिर मंडल की ओर से आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे आग और बढ़ती गई।

सुबह लगी आग अपरान्ह को पहुंचे दमकल : Fire in Beeda

सुबह आग लगने के बाद सूचित करने पर भी अपरान्ह के समय मंदिर मंडल की ओर से नाथद्वारा नगर पालिका के दोनों अग्निशमन वाहन, हिंदुस्तान जिंक दरीबा माइंस एवं राजसमंद नगर परिषद का अग्निशमन वाहन भी यहां पहुंचा। इसके बाद जगह जगह पर आग को बुझाने का कार्य किया। इसके चलते देर शाम तक आग बुझाने में वाहन लगे रहे, हालांकि उसके बाद भी कई जगह पर धुंआ उठ रहा था। उधर, मंदिर मंडल के बागान विभाग के हरिसिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अपरान्ह के समय अग्निशमन वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। कुछ स्थानों पर धुआं निकल रहा था, जहां पर भी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बाड़े में आग से चारा जलकर हुआ राख : Fire

आमेट उपखंड की ग्राम पंचायत राछेटी के गांव गुमानजी का गुड़ा के एक बीडे में आग लगने से वहां खड़ा चार जलकर राख हो गया। आमेट थाना के एएसआई लालाराम ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल गुर्जर ने थाने में आग की सूचना दी। इस पर आमेट तहसीलदार देवाराम भील, आमेट थाना से एएसआई मौके पर पहुंचे। आग भगवान सिंह, मानसिंह, नारायण सिंह पुत्र धनसिंह राजपूत निवासी गुमानजी का गुड़ा के बीड़े में लगी। इससे चार बीघा के बीड़े में खड़ा चारा जल गया। मौके पर ग्राम वासियों एवं नगर पालिका आमेट की दमकल ने आग पर काबू पाया।