Rajsamand police : ग्रामीण क्षेत्र में कुओं से मोटर चोरी को लेकर आमजन के लिए सिरदर्द बने चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को दबोच लिया। इस तरह 2023 में हुई लूट की वारदात को कबूल किया है, जबकि पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है। इसको लेकर पुलिस की गहन जांच जारी है। IPS Manish Tripathi के निर्देशन में कुंवारिया पुलिस अलर्ट मोड पर है।
Kunwariya police थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने बताया कि लोढ़ियाणा निवासी बद्रीलाल पुत्र नगजीराम जाट ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि 1 अक्टूबर 2023 की रात को कुएं पर सोलर कनेक्शन से पानी की मोटर व केबल चोरी हो गई थी। इस पर पुलिस द्वारा गहन तहकीकात की जा रही थी। पुराने लंबित प्रकरण को गंभीरता को लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर कुंवारिया थाना प्रभारी सोनाली शर्मा के नेेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध गतिविधि वाले बदमाशों से पूछताछ की गई। इसी के तहत पुलिस टीम को लोढियाणा का बाडा निवासी रमेश पुत्र घासीराम गाडरी व सुरेश पुत्र उदाराम लौहार की गतिविधियां सन्दिग्ध लगी। police की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो लोढियाणा गांव में कुएं पर लगी पानी की मोटरें व केबल चोरी करना स्वीकार कर लिया। दोनो आरोपियों ने पूछताछ में कुंवारिया थाना क्षेत्र के अलावा सरदागढ़, कुरज, रेलमगरा, गंगापुर आदि स्थानों से भी मोटरें व केबल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस की टीम ने आरोपियों की जानकारी पर चोरी की पानी की मोटरें व केबल के खरीददार अमरतिया निवासी बद्रीलाल पुत्र भुरालाल गाडरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
Crime news : चोरी की अन्य वारदातों को भी खास सुराग
पानी की मोटर चोरी में गिरफ्तार तीनों आरोपी रमेश गाडरी, सुरेश लौहार व बद्रीलाल गाडरी से पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई है। पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए। साथ ही आरोपियों को पुन: गिरफ्तार करने के लिए प्रोटेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। इससे उम्मीद है कि लोढियाणा गांव में सोने चांदी के जेवर चोरी का भी खुलासा हो सकता है।
Kunwariya Police Team ने की कार्रवाई
- थाना प्रभारी सोना शर्मा
- एएसआई खेमराज
- हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह
- सुरेश कुमार
- बंशीलाल
- हेमंत कुमार
- गोविंद सोनी