diya kumari 1 https://jaivardhannews.com/gomati-byawar-rour-lane-and-mp-deya-kumari/

राजसमन्द सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस विधायक द्वारा आये दिन केंद्र के कार्यों को अपना बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार से विकास कार्य करवाएं फिर जनता के मध्य जाए क्योंकि झूठ के पुलिंदे ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी केंद्र द्वारा स्वीकृत जल जीवन मिशन योजना में भी वे ऐसा ही कर चुके हैं। उद्घाटन का इतना ही शौक है तो पहले काम करें।

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि ब्यावर- गोमती फोरलेन परियोजना की भगाना से मादा की बस्सी 14 किमी सड़क जो कि वन क्षेत्र में थी, अब इसकी भी 118.03 करोड़ की स्वीकृति केंद्र द्वारा जारी कर दी गई है। जिसका झूठा श्रेय लेने की कोशिश कांग्रेस विधायक द्वारा की जा रही है जो सर्वथा मिथ्या और आश्चर्यजनक है। ज्ञात रहे कि ब्यावर गोमती राजमार्ग का फोरलेन कार्य जो 2010 में पुरा होकर खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने उस कार्य को अटका कर जनता के साथ बहुत बडा धोखा किया था। जिसका खामियाजाउनके परिजनों को भुगतना पडा की सैकंडो दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की जाने चली गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 पर 58.24 किलोमीटर से 177 किलोमीटर तक गोमती ब्यावर खंड का कार्य 2 मार्च 2009 को शुरू हुआ कुल 116 किलोमीटर वन क्षेत्र के 14 किलोमीटर को छोड़कर पूर्ण होने की तिथि 24 अगस्त 2010 थी। भूमि का अधिग्रहण न होने के कारण कार्य 17 अप्रैल 2013 को शुरू हुआ और लगभग 22 किलोमीटर पूरा होने के बाद ठेकेदार ने 26 अप्रैल 2015 को काम बंद कर दिया। तब से काम रूका हुआ है। ठेकेदार कम्पनी के दिवालिया हो जाने के कारण कार्य रूक गया और ऋण प्रदान करने वाले बैंको ने पैसे वापस मांगे।

राजसमंद सांसद दीयाकुमारी के प्रयासों के बाद मोर्थ ने 2019 में कई बैठकें की तथा बैंको के समुह के 144 करोड़ की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। 25 फरवरी 2020 को इस परियोजना को एनएचआई को वापस सौंप दिया गया। इसके पश्चात् केन्द्रीय सचिव एनएचआई की अध्यक्षता में वित्तीय समिति की बैठक 18मई 2020 को हुई तथा उसमें इस परियोजना का दो भागो में 721.06 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई। 320 करोड़ की लागत से 50.355 किमी और 341 करोड़ की लागत से 50.285 किमी। इन दोनो कार्यों की टेंडेर प्रक्रिया पूर्ण हो गयी हैं, कार्य करने वाली कम्पनी भी चयनित हो गयी हैं, तथा कार्यादेश हो रहे हैं, यह कार्य लगभग 30 दिवस में चालु हो जाएगा।
भगाना से मादा की बस्सी 14 किलोमीटर सड़क जो कि फोरेस्ट ऐरिया में थी इसकी स्वीकृति 118.03 करोड़ जारी की गई है, टेंडेर हों चुके हैं, जिसकी बिड अब खुलनी बाकी है।