436404797 826149569540650 7183372917495392852 n https://jaivardhannews.com/rajsamand-arrested-with-illegal-liquor/

Rajsamand : लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर भयमुक्त स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलेभर में जगह-जगह थानाधिकारी एवं एफएसटी टीम ने नाकाबंदी करते हुए शनिवार रात 121 लीटर अवैध शराब ले जाते 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक एवं एक ट्रेलर, पिकअप को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा। साथ ही एक ट्रैक्टर फेल्सपार पत्थर और दो ट्रैक्टर चुनाई का पत्थर ले जाते पकड़ कर खनिज विभाग को सौंपे।

एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि थानाधिकारी कांकरोली ने गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई कर हाउसिंग बोर्ड कांकरोली हाल खाखरमाला थाना कांकरोली निवासी तुलसीराम पुत्र मांगीलाल उर्फ मगना भील को 11 लीटर अवैध देशी शराब, पीपली आचार्यान निवासी गोर्धनलाल पुत्र वरदीचंद को 17 लीटर अवैध देशी शराब, कोट रायपुर भीलवाड़ा निवासी नाथूलाल पुत्र भेरूलाल को 29 लीटर अवैध किंगफिशर बीयर करतवास गलवा निवासी मदनलाल पुत्र डालूराम को 11 लीटर अवैध देशी शराब ले जाने पर गिरफ्तार करते हुए शराब जब्त की गई।

यह भी पढ़ें : Crime : पुलिस पर हमला, SHO को किया कमरे में बंद, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ तोड़ा

पुलिस की अलग- अलग जगह कार्यवाही

देवगढ़ पुलिस ने भंवरिया निवासी वरदू पुत्र काना माली, सोहनगढ़ निवासी महावीरसिंह पुत्र जसवंतसिंह रावत एवं टीलूसिंह पुत्र केसरसिंह राजपूत को 10-10 लीटर अवैध देशी शराब ले जाने पर गिरफ्तार किया। केलवाड़ा पुलिस ने कोठड़ी पाली निवासी राजाराम पुत्र भंवरलाल प्रजापत को 11 लीटर अवैध देशी शराब ले जाते पकड़ा। कुंवारिया पुलिस ने पीपली अहिरान निवासी सुरेश पुत्र काशीराम भील को 17 लीटर अवैध देशी शराब, चारभुजा पुलिस ने रोद का गुड़ा निवासी भग्गा पुत्र हीरा भील को 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब ले जाते गिरफ्तार किया। कांकरोली पुलिस ने गुड़ली निवासी ललित सिंह पुत्र जयसिंह चारण को पिकअप में गीली लकड़ी कर भर कर परिहवन करने पर लकड़ी जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द की । कुंवारिया पुलिस ने वणाई कुंवारिया निवासी राजू पुत्र नानालाल भील को ट्रैक्टर में चुनाई के पत्थर, कांकरोली में खाखरमाला निवासी राजू पुत्र भीमाराम भील एवं उम्मेदपुरा थाना केलवा निवासी सोहनसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत को ट्रैक्टर में चुनाई पत्थर भर ले जाते पत्थर जब्त कर खनिज विभाग को सूचना दी।

Rajsamand : हथकढ़ कच्ची शराब पकड़ी

रेलमगरा पुलिस ने गिलुण्ड रोड स्थित सांसी बस्ती में दबिश दी गई, जहां मौके पर ही चालू भट्टियों पर अवैध हथकढ़ कच्ची शराब बनाते हुए नई आबादी निवासी अजय उर्फ टिंकू पुत्र रामेश्वर सांसी व वरुण उर्फ अरुण पुत्र श्यामलाल सांसी को गिरफ्तार किया। 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की तथा मौके से करीब 4 हजार लीटर वॉश नष्ट कर भट्टियों को नष्ट किया।