Suicide upsc student https://jaivardhannews.com/suicide-news-upsc-student-for-suicide-in-delhi/

Suicide News : UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद मकान की छत से छलांग लगा दी। युवती किसान की पुत्री थी, जो 10 साल से दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी, मगर परिणाम प्रतिकूल आने के बाद जिन्दगी से हार मान बैठी। यह सनसनीखेज घटना है देश की राजस्थान दिल्ली के मुखर्जी नगर की, जहां पर यूपीएससी के परिणाम घोषणा के बाद युवती ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसे देख व सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Delhi Police : UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद अव्वल रहे अभ्यर्थियों की प्रशंसा हो रही है और उनकी सफलता की कहानियां देखी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ यूपीएससी परिणाम जारी होने के बाद बेहद ही खतरनाक व दु:खद घटना सामने आई। बताया गया कि 29 वर्षीय छात्रा दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थी, जिसने पीजी की दूसरी मंजिल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया कि वह युवती मूलत: उत्तरप्रदेश के मेरठ की निवासी थी, जिसका परिवार गांव में रहता है और पिता किसान है। वह 10 वर्ष से दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन परिणाम अनुकूल नहीं आने से वह काफी हताश हो गई और छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार अपराह्न 3.20 बजे की है, तब पास में एक अन्य लड़की क्ाी मौजूद थी, जिसने तत्काल पीसीआर में मोबाइल से सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि वह पिछले कुछ माह से पीजी कर रही थी। फिलहाल तनाव के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, मगर पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविकता स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है और पीजी के अन्य क्लासमेट छात्रों से पूछताछ जारी है।

Crime news : सोशल मीडिया पर रहती थी एक्टिव

Suicide Girl : बताया कि पीजी की छत से कूद कर जान देने वाली युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी, जो रील बनाकर अपलोड किया करती थी। साथ ही एक यू ट्यूब चैनल भी चलाती थी। पुलिस की जांच में अभी तक यही कुछ जानकारी मिली है, मगर प्रारंभिक पूछताछ में युवती की मौत के पीछे अन्य कोई कारण सामने नहीं आए और न ही परिजनों द्वारा भी प्रथम दृ़ष्टया किसी साजिश की आशंका जताई है। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकती है और उसी आधार पर प्रकरण की अग्रिम जांच होगी, तभी पूरा खुलासा हो सकेगा।

UPSC Result में 1016 IAS, IPS or IFS चुने

सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुए, जिसमें 1 हजार 16 छात्र आईएएस, आईपीएस व आईएफएस चुने गए हैं। इनमें 180 को आईएएस, 200 को आईपीएस मिलने की उम्मीद है। बताया कि लखनऊ निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया, जो पहले से आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं।