Youth dies due to electric shock in Rajsamand

Road Jam FIR : खेत में पड़े बिजली तार में करंट से झुलसकर युवक की मौत के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राजसमंद- कुंभलगढ़ मार्ग पर गजपुर तिराहे पर रोड जाम कर दिया, जिससे कई घंटों तक आमजन परेशान हुए। घटना के 5 दिन बाद केलवाड़ा थाना पुलिस ने रोड जाम करने के आरोप में 50-60 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। थाने के आ सूचना प्रभारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली और अब इसकी जांच एएसआई जयपालसिंह को सौंपी है।

man dead by electric sock : केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि 27 अप्रैल को भवानी की भागल, कोयल निवासी महेश पुत्र स्व. शांतिलाल जोशी की करंट से मौत हो गई। घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने गजपुर तिराहे पर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस कारण राजसमंद, सांयों का खेड़ा व केलवाड़ा की तरफ से आने व जाने वाले लोगों को कई घंटे तक खड़े रहना पड़ा। तीनों ही मार्ग पर जाम में फंसे बस, ऑटो, टेम्पो, बाइक चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बाद में कुंभलगढ़ तहसीलदार विनोद कुमार जांगीड़, पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेन्द्रसिंह की गहन समझाइश के बाद ग्रामीण माने और वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। इस कारण थाने के आ सूचना प्रभारी व कांस्टेबल रघुनाथ की रिपोर्ट पर केलवाडा पुलिस द्वारा भवानी की भागल निवासी विनोद जोशी, लक्ष्मण गुर्जर, रतनसिंह, मनोहरसिंह मोयणा, रामसिंह वरडाया, लीलाधर जोशी की नामजद के अलावा 50 से 60 लोगों के खिलाफ ग्रामीणों को उकसाकर रास्ता जाम करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाइश की गई कि अगर अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्मिक व अधिकारियों की लापरवाही से महेश जोशी की मौत हुई है, तो आप जैसी चाहे, वैसी रिपोर्ट देवे, पुलिस वैसी ही दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करेगी, लेकिन रास्ता जाम करने का कोई औचित्य नहीं है, मगर ग्रामीण नहीं माने और कुछ लोग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से ही उलझते रहे। इस कारण काफी देर तक रोड जाम रहा, जिसकी वजह से आमजन पेरशान हुआ। अब इस प्रकरण की जांच सहायक उप निरीक्षक जयपाल सिंह को सौंपी गई है, जिनके द्वारा प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी। Rajsamand Police द्वारा अब हर एक पहलू पर जांच की जाएगी।

Kelwara Police : मौके पर 1 करोड़ सहायता व नौकरी के लिए रोड जाम

Kelwara Police Station में दर्ज FIR के अनुसार कुछ लोगों ने सभी ग्रामीणों को उकसाया और यह मांग करने लगे कि मृतक के वारिस को अभी के अभी 1 करोड़ रुपए सहायता राशि और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए, वरना रास्ता नहीं खोलेंगे। इस पर पुलिस अधिकारियों, तहसीलदार व अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा मौके पर रोड जाम कर बैठे लोगों को काफी समझाया कि कानून हाथ में नहीं लेवे। रोड जाम की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। तीनों रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई और कई घंटों तक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता FIR में नामजद नहीं

गजपुर में 27 अप्रैल को रोड जाम करने के मामले में केलवाड़ा थाना पुलिस द्वारा 5 नामजद सहित 50- 60 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। FIR दर्ज होने के बाद लोगों में चर्चा इस बात की है कि पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया, मगर भाजपा व कांग्रेस से जुड़े बड़े पदाधिकारियों को नाम नहीं किया गया। हालांकि पुलिस द्वारा घटना स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करवाई गई है, जिसमें दिखने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, मगर एफआईआर में राजनीतिक कार्यकर्ता नामजद नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Accident Story : करंट से मौत का यह है पूरा मामला

Accident Story : पुलिस के अनुसार भवानी की भागल (कोयल) निवासी महेश कुमार शर्मा (32) पुत्र स्व. शांतिलाल शर्मा सुबह 7 बजे चतराजी का गुड़ा के पास स्थित खेत पर गया, जहां खेत में पड़े बिजली तार की चपेट में आने से करंट का झटका लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। फिर केलवाड़ा अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया कि 6 माह से तार टूटकर खेत में गिर गया था और शिकायत के बाद बिजली आपूर्ति बंद भी कर दी थी, मगर फिर से चालू करने की वजह से यह हादसा हुआ। महेश शर्मा ने समझा कि बिजली आपूर्ति तो बंद है, खेत से तार को हटाकर किनारे कर दूं और तार पकड़ते ही करंट का झटका लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद सुबह 10 बजे से ग्रामीण धरने पर बैठ गए और राजसमंद- कुंभलगढ़ मार्ग जाम कर दिया।

death by electrocution : तीखी धूप के चलते तिरपाल खिंचकर की छाया

death by electrocution : सुबह 10 बजे से ग्रामीण चिलचिलाती धूप में बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए, मगर धूप के चलते काफी तपने लगा तो बाद में एक तिरपाल लाकर बीच सड़क पर बिछाया और ऊपर भी खींचकर छाया की गई। इस तरह तीखी धूप होने के बावजूद ग्रामीण पीड़ित परिवार को राहत, सहायक राशि, न्याय और लापरवाह कार्मिक व अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। बाद में तहसीलदार कुंभलगढ़ व डीएसपी की समझाइश के बाद शांत हुए। इस तरह करीब 7 घंटे तक ग्रामीण सड़क पर तीखी धूप में डटे रहे और विद्युत निगम के प्रति आक्रोश जताते रहे।

Crime News : पीड़ित परिवार के घर गुजारे पर संकट

Crime News : महेश कुमार जोशी के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह डाकघर में डाककर्मी की नौकरी से पूरे परिवार को पाल रहा था। परिवार में वृद्ध मां भी उसके साथ है। पत्नी रीना जोशी तथा 1 साल का कियांस बेटा व 9 वर्ष की यशस्वी बेटी है। इसके अलावा एक छोटा भाई किरण शर्मा है। परिवार के पालन पोषण का सारा दाराेमदार महेश कुमार शर्मा के कंधों पर ही था। हालांकि छोटा भाई गांव में दुकान चलाता है। छोटे भाई की अभी शादी नहीं हुई है। इस कारण परिवार के घर गुजारे को लेकर बड़ा संकट मंडरा रहा है।

Kelwara police 002 https://jaivardhannews.com/road-jam-fir-electric-sock-young-man-dead/
Kelwara police 001 https://jaivardhannews.com/road-jam-fir-electric-sock-young-man-dead/