Murder Case https://jaivardhannews.com/murder-case-murder-of-an-old-woman/

Murder Case : घर के आंगन में सो रही एक वृद्ध महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही उसके गले, कान व नाक से सोने के जेवर लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद तड़के ही एसपी मनीष त्रिपाठी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और गहन तहकीकात शुरू कर दी। त्वरित कार्रवाई के लिए पांच थानेदारों के साथ विशेष पुलिस जाब्ते को भी तैनात किया है। डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन कर लिया है। घटना के बाद अभी तक आरोपियों के बारे में पता नहीं चला है, मगर पुलिस ने कई अहम सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस के धरपकड़ के प्रयास जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Rajsamand Murder News : यह खौफनाक घटना राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के मदारा गांव में घटित हुई। मदारा निवासी 80 वर्षीय सायरीबाई पत्नी स्व. किशनदास वैष्णव रात को घर के पोल में सो रही थी। तभी पीछे से मकान में घुसे अज्ञात बदमाशों ने पोल में सो रही वृद्ध विधवा सायरीबाई का गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही उसके कान से टोप्स, नाक से सोने की नाथ व गले से रामनामी लूट ली। तभी उसके पास पानी की गिलास पड़ी थी, जो नीचे गिर गई। इस पर बरामदे में सो रही विधवा पुत्रवधू भी जाग उठी और कमरे में सो रहे वृद्धा के पौत्र भी जाग उठे। चीखने चिल्लाने की आवाज पर आस पड़ोस से कई लोग एकित्रत हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर रात में ही रेलमगरा थाना प्रभारी शंभूसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। हत्या की संगीन वारदात होने पर नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल को सूचित किया। साथ ही जिला पुलिस को भी अवगत कराया गया। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेन्द्र पारीक भी अल सुबह घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में राजसमंद से एमओबी की टीम, साइबर एक्सपर्ट के अलावा उदयपुर से डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया। इस तरह पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन तहकीकात शुरू कर दी गई। प्रथम दृष्टया आरोपी मकान से निकलकर खतों की तरफ भाग खड़े हुए, जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की गई। उसके बाद पुलिस ने क्षत विक्षत शव को रेलमगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिर शव मदारा गांव पहुंचा, मगर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार नहीं किया, तो एएसपी महेंद्र पारीक वापस गांव पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। देवेन्द्र वैष्णव की रिपोर्ट पर रेलमगरा थाना पुलिस ने हत्या व लूट का प्रकरण दर्ज किया है। Murder in Relmagra

ये भी पढ़ें : Threat to Rajsamand Deputy Chairman को खतरा! : मैसेज वायरल, फिर पुलिस पर अनैतिक दबाव का आरोप

Old Woman Murder : पति व बेटे की पहले ही हो गई मौत

Old Woman Murder : मृतक सायरीबाई के पति किशनदास व बेटे की भी पहले मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार में वृद्धा के अलावा विधवा पुत्रवधू संतोष पत्नी स्व. नारायणदास व दो पौत्र है। परिवार पहले से परेशान था और अब वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजन सदमे में आ गए हैं और जिसने भी इस दु:खद घटना के बारे में सुना, तो गांव से हर कोई दौड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि बदमाश दो सोने के मादलिया, एक रामनामी, दो कान की टोटिया आदि सोने के जेवर लूट ले गए।

Rajsamand Police : ये पुलिस अधिकारी जांच में जुटे

Rajsamand Murder Case https://jaivardhannews.com/murder-case-murder-of-an-old-woman/

Rajsamand Police : एएसपी महेंद्र कुमार पारीक, नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल, नाथद्वारा थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा, कुंवारिया थाना प्रभारी सोनाली शर्मा, रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह, आमेट थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया है। क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ जारी है, तो सीसीटीवी फुटेज एवं क्षेत्रीय लोगाें से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है। इसी जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसको लेकर हर पहलु से जांच की जा रही है।