Aptitude Training Camp 03 https://jaivardhannews.com/aptitude-training-camp-bharat-vikash-parishad/

Aptitude Training Camp : राजसमंद शहर के गांधी सेवा सदन परिसर में छात्र छात्राएं संगीत, स्केटिंग, सेल्फ डिफेंस के गुर सीख रहे हैं, तो मेहंदी, सिलाई, ब्युटीशियन सरीखी एक दर्जन से ज्यादा गतिविधियों के माध्यम से अपने हुनर को निखारने का भी सुनहरा मौका मिला है। भारत विकास परिषद की पहल पर चल रहे नि:शुल्क अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में 539 छात्र, छात्रा, युवा व महिलाएं अपनी रूचि के हुनर को निखार रही है। प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद कई प्रतिभागी आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।

Bharat Vikash Parishad : भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने बताया कि परिषद् के सेवा कार्यों की शृंखला में ग्रीष्मकालीन अभिरुची प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बच्चों, युवाओं के साथ महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है और प्रतिभागियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। खास बात यह है कि इस पूरे शिविर का संचालन परिषद की महिला कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा किया जा रहा है। शिविर प्रभारी नीता सोनी ने बताया कि सात दिवसीय अभिरुची शिविर में प्रतिदिन सभी लोग बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। शिविर का समापन 22 मई काे होगा। शिविर में गर्मी के बावजूद हर उम्र के लोग शिविर में पहुंचकर अपने हुनर को निखार रहे हैं। साथ ही भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों की पहल की भी लोग खूब सराहना कर रहे हैं। समापन के दिन विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अनुभव कथन के अतिरिक्त बच्चों द्वारा सीखे गए हुनर से सम्बंधित विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

Aptitude Training Camp 01 https://jaivardhannews.com/aptitude-training-camp-bharat-vikash-parishad/

Rajsamand News : पदाधिकारियों ने किया शिविर का अवलोकन

Rajsamand News : माहेश्वरी महिला मंडल राजनगर, अग्रवाल समाज, तेरापंथ महिला मंडल, कांकरोली एवं तेरापंथ जैन समाज राजनगर, दाधीच समाज के पदाधिकारी डॉ. अनमोल पगारिया, डॉ. कमल पोखरा, डॉ. कुसुम शर्मा, डॉ. चंद्रेश धुलिया आदि ने शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही शिविर में अनुभव जाने और प्रशिक्षकों एवं परिषद् की महिला टीम की मुक्त कंठ से सराहना की। पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल ने पालीवाल समाज की महिला पदाधिकारियों के साथ शिविर अवलोकन किया और सिलाई, मेहंदी, ब्यूटिशियन के प्रशिक्षण से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

becoming self-reliant : व्यवस्थाओं में ये महिला कार्यकर्ता जुटी

becoming self-reliant : शिविर सहप्रभारी ऋतू गोयल, नीतू पालीवाल, हंसा चौधरी, संगीता कावड़िया, सीमा जैन, सुमन न्याती, सुमन बडोला, पुष्पा तापडिया, निरुपमा धारीवाल, सरोज गट्टानी, गीता व्यास, मंजू अजमेरा,किरण जैन, मनीषा कच्छारा, पुष्पा मालू, प्रीति लड्ढा, सुमन मंत्री, लता मादरेचा, हंसा मेहता, स्नेहा झंवर, कल्पना बडोला, अनामिका सहलोत, आशा सोनी, स्नेहलता कोठारी, कोमल मूंदड़ा, शिखा चोर्डिया, दिशा शर्मा आदि विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

शिविर में अनुभवी व प्रशिक्षित ट्रेनर्स सीखा रहे गुर

अभिरूची प्रशिक्षण शिविर में एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नृत्य प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रशिक्षिका ऋतू कुमावत एवं अंशु सेन, चित्रकला हेतु श्रुति पोखरना द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी तरह स्केटिंग के लिए दारा सिंह, मेहंदी कला के लिए अभिलाषा पुरोहित, सिलाई प्रशिक्षण के लिए रेखा टेलर, ब्यूटिशियन के लिए प्राची अजमेरा, संगीत एवं वाद्य यन्त्र प्रशिक्षण के लिए विदित वैष्णव, आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए आकृति बोहरा, जुडो कराटे एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द पुलिस महिला जवान, जुम्बा एवं एरोबिक हेतु दीपिका राजपुरोहित, साड़ी एवं दुपट्टा रेपिंग हेतु शीतल मीणा, अबेकस हेतु चंचल सोनी, कैलीग्राफी राइटिंग हेतु कनिका मेहता, इंग्लिश स्पीकिंग हेतु मणि गट्टानी, क्रिकेट प्रशिक्षण हेतु जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के कोच प्रदीप तैलंग अपने सहयोगियों के साथ, दुपहिया वाहन प्रशिक्षण हेतु मैसर्स लविश होंडा के प्रतिनिधी मनोज जैन अपनी सेवाए दे रहे हैं।

Aptitude Training Camp 02 https://jaivardhannews.com/aptitude-training-camp-bharat-vikash-parishad/