Rajsamand : आंगन में सो रहा था परिवार, मकान के पीछे से खिड़की तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरीएक विधवा महिला के मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। चोरी के वक्त परिवार आंगन में सो रहा था जब सुबह देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना रेलमगरा उपखंड के गवारड़ी गांव की है।
Rajsamand Police : विधवा महिला कंकू बाई निवासी गवारड़ी के पुत्र यशवन्त ने बताया कि व दरीबा माईन्स की ठेकेदार फर्म में टेक्नाेमीन में मजदूरी करता है। उसने कहा कि घटना की रात मेरी मां कंकू बाई, पत्नी व पुत्री अधिक गर्मी हाेने के कारण कूलर चालू कर खुले आंगन में सो रहे थे। जब हम दुध निकालने हेतु सुबह पांच बजे उठे तो देखा कि घर के पीछे की तरफ खिड़की टूटी हुई थी। उससे देखकर होश उड़ गए। उसके बाद तत्काल कमरे में जाकर देखा तो कमरे में कपडे व सामान बिखरा पड़ा था व अलमारियों व बक्से के ताले टुटे हुए थे। उसने बताया कि उसके बाद हमने जेवर व नकदी की खोज की तो वो हमें नही मिली। चोर सारी नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। उसके बाद तत्काल रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Chori news Relmagra : मकान खर्चे के लिए रखे हुए थे रूपए
Chori news Relmagra : यशवन्त ने बताया कि उसके मकान का कार्य चल रहा जिसके लिए व पैसे लेकर आया था। उसने कहा कि करीब उसके पास 4 लाख 50 रूपये थे। जो कि उसे सरिया, टाईल्स व अन्य मांगने वाले को देने थे। लेकिन चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी सबकुछ ले गए।
Rajsamand News : ये जेवर हुए चोरी
Rajsamand News : यशवन्त मेनारिया ने बताया कि उसके घर से 300 ग्राम चान्दी के सिक्के, सोने का टडडा 20 ग्राम, सोने का नेकलेश 20 ग्राम, सोने का मंगल सूत्र 9 ग्राम, सोने के कान के टोप्स व जुमकिया 20 ग्राम , सोने की चेन 5 ग्राम, दो सोने के मादलिये 5 ग्राम, सोने की कान की बालिया 5 ग्राम, सोने की पोती 4 ग्राम, चाँदी का कन्दौरा 500 ग्राम, चाँदी की पायल 5 जोडी 600 ग्राम, चाँदी का टनका 500 ग्राम, चांदी की बिछुडिया व अंगुठीया 50 ग्राम, चान्दी की चेन 50 ग्राम, चान्दी का ब्रासलेट हाथ का 20 ग्राम, सोने की चुड़िया 20 ग्राम सहित लाखों के गहने चोरी कर ले गए। Relmagra Today news