road accident kumbhalgarh 01 https://jaivardhannews.com/road-accident-two-death-in-collision-two-bike/

Road Accident : दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति व पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को उदयपुर रेफर किया। हादसे के बाद दो युवकों के शव केलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए, जबकि गंभीर घायल तीन लोग उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में उपचाररत है। यह हादसा राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र के लखमावतो का गुड़ा गांव के पास उदयपुर मार्ग पर हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

Kelwara Police Station : केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि लखमावतो का गुड़ा के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में खजुरी, गोवर्धन विलास, उदयपुर निवासी बाबूराम (31) पुत्र कालूराम मीणा एवं पानेर, थाना सायरा, जिला उदयपुर निवासी हमेरा (18) पुत्र राजूराम भील की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा खजुरी, गोवर्धन विलास, उदयपुर निवासी राकेश पुत्र लक्ष्मण मीणा, पानेर, थाना सायरा, जिला उदयपुर निवासी कुकाराम (25) पुत्र मोहन भील उसकी पत्नी पुष्पा भील (23) गंभीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और गंभीर घायल पति पत्नी कुकाराम, पुष्पा व राकेश मीणा को उदयपुर एमबी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है, जबकि केलवाड़ा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंची, जहां मौके पर मौत होने पर बाबूराम मीणा व हमेरा भील के शव को कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा के मुर्दाघर में शव रखवा दिए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। इस पर देर रात को ही परिजन केलवाड़ा पहुंच गए। अब दोनों शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।

Bike Over Speed : वाहनों की रफ्तार पर नहीं काबू

Bike Over Speed : केलवाड़ा थाना क्षेत्र में लखमावतो का गुड़ा के पास हुए सड़क हादसे में प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइक की दुर्घटना का कारण सामने आ रहा है। इसमें दोनों बाइक की रफ्तार बेकाबू थी, जिससे कोई भी बाइक नियंत्रित नहीं हो पाई। इसी कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे।

Accident : दुर्घटना में अंगभंग और बाइक भी क्षतिग्रस्त

Accident : सड़क हादसे में बाबूराम मीणा व हमेशा भील की मौके पर मौत हो गई, जिनके शव भी क्षत विक्षत हो गए। घटना स्थल पर सड़क पर काफी तादाद में खून निकल गया। यही स्थिति घायलों की भी रही। दुर्घटना में दोनों ही मोटरसाइकिलें भी चकनाचूर हो गई। अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया।

Rajsamand Police : सड़क भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त

Rajsamand Police : कुंभलगढ़ से उदयपुर मार्ग सड़क पर कई जगह जानलेवा खड़ढे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण भी आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और कई लोगों की बेमौत हो रही है। कुछ ऐसी ही स्थिति कुंभलगढ़ से राजसमंद मार्ग के बने हुए हैं, जिसका निर्माण अभी जारी है, जिसमें ठेकेदार की बेपरवाही के चलते कई जगह बेरिकेट भी नहीं लगा रखे है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।