000000 https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-program-organized/

Maharana Pratap Jayanti : महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में उनकी रण व जन्म स्थली राजसमंद जिले के विभिन्न गांवों में स्वाभिमान के जयकारें गूंजने लग गए हैं। मचींद में दो दिवसीय मेले का शनिवार शाम को समापन हो जाएगा, जबकि हल्दीघाटी खमनोर के शाहीबाग में तीन दिवसीय प्रताप मेले का आगाज 9 जून सुबह होगा। वहीं पुठोल में दो दिवसीय बायण माता व महाराणा प्रताप जयंती मेला रविवार को भव्य कलशयात्रा के साथ होगा। वहीं, कुंभलगढ़ में भी ऐतिहासिक शोभायात्रा प्रस्तावित है। इस तरह कुंभलगढ़, हल्दीघाटी से लेकर शहर से लेकर देहात तक महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर न सिर्फ पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया जाएगा, बल्कि उनके आदर्श व स्वाभिमानी जीवनी पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Maharana pratap jayanti 2024 : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रताप के ज्येष्ठ पुत्र अमरसिंह की जन्मस्थली मचींद के राणा पूंजा चौक में शुक्रवार को झंडारोहण के साथ दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही मेला स्थल पर आदिवासी संस्कृति की धमक भी शुरू हो गई। सुबह 8 बजे हल्दीघाटी युद्ध वीरों के भेष में शोभायात्रा निकाली गई। करीब एक हजार आदिवासी महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थीं। 10 बजे मेला स्थल पर भीलू राणा (राणा पूंजा) की आदमकद प्रतिमा व प्रताप की तस्वीर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों, संगठनों व आम लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में उपखंड अधिकारी अजयसिंह, प्रधान भैरूलाल वीरवाल, उपप्रधान वैभवराज सिंह चौहान, कोठारिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरदयालसिंह चौहान, खमनोर मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली व अनेक पंचायतों के सरपंच-उपसरपंच, वार्ड पंचमंचासीन थे। मचींद सरपंच अंबा कुमारी मीणा, उपसरपंच पंकज साेनी पंसस, गणेशलाल भील सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्मिकों ने अतिथियों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : Maharana Pratap Facts in hindi : महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य, Interesting life Story

Maharana Prtap को किया याद

Machind Mela news https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-program-organized/

Maharana Prtap वक्ताओं ने प्रताप के साथ रण में जान लड़ा देने वाले सभी शहीदों के अमूल्य बलिदान का गुणगान कर उन्हें याद किया । मातृभूमि के लिए मर मिटने वाले वीरों के गुणगान से शुरू मेला दोपहर को आदिवासी संस्कृति का प्रतीक बन गया। बड़ी संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे मेले में पहुंचे। विविध प्रतियोगिताओं ने मेले का आकषर्ण बढ़ाया। तेज गर्मी के बावजूद खरीदारी करने और मनोरंजन का लुत्फ उठाने बड़ी तादाद में आदिवासी समुदाय उमड़ पड़ा।

Rajsamand News : कबड्डी, वॉलीबॉल में दिखाया दम

Rajsamand News : मेला स्थल पर ही बने खेल मैदान में मेले के पहले दिन कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिताएं हुई। कबड्डी में आदिवासी युवाओं की टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ी मिट्टी से सने तो दर्शक भी खूब रोमांचित हुए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी जोरदार मुकाबले हुए। युवाओं की सौ मीटर व दो सौ मीटर रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, महिलाओं की कुर्सी रेस प्रतियोगिताओं ने भी रोमांचित किया।

More News : महाराणा प्रताप के शौर्य से ये कैसा मजाक, न जन्म कक्ष खुलता है न कोई इतिहास बताने वाला

Pratap Jayanti : सांस्कृतिक संध्या में दी प्रस्तुतियां, दर्शक जमे रहे

Pratap Jayanti : मचींद मेले के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रात 8 बजे से कार्यक्रम पेश किए। कलाकारों ने लोक संस्कृति से जुड़े गीत-नृत्य भजन व झांकियां प्रस्तुत की। सांस्कृतिक संध्या में एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देखने क्षेत्र के ग्रामीण देर रात तक मौजूद रहे। संचालन गिरधारीलाल शर्मा ने किया।

Maharana pratap jayanti date of birth : झूला-चकरी, चाट-पकौड़ी से मेले की रंगत

Maharana pratap jayanti date of birth : मेले में लगे डोलर, झूला, चकरी, चाट-पकौड़ी की दुकानों, कुल्फी- आइसक्रीम, बर्फ गोला के स्टॉल ने मेले की रंगत जमा दी। मेलार्थियों ने झूलने का खूब मजा लिया। मेले में लगी मनिहारी की दुकानों से आदिवासी महिलाओं ने बिंदी, कंगन, चूडियां, हार के साथ अनेक प्रकार के कॉस्मेटिक्स भी खरीदे। वहीं बच्चों ने खिलौनों की खरीदी की और प्रफुल्लित हुए।

आज ये प्रतियोगिताएं, मेला समापन भी

मचींद मेले के दूसरे एवं अंतिम दिन शनिवार सुबह 11 बजे से आदिवासी खेलकूद व पारंपरिक प्रतियोगिताएं शुरू होगी। शुरू होगी। पुरुषों की तीरंदाजी, पहाड़ चढ़ाई, पुरुष एवं महिला वर्गों की रस्साकशी, महिला वर्ग की मटकी रेस दर्शकों को रोमांचित करेगी। शाम 6 बजे मेला समापन समारोह होगा, जिसमें कई जनप्रतिनिधि और विशिष्टजन मौजूद रहेंगे। मेले के दौरान आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।

कल दिवेर में भी होंगे कार्यक्रम

महाराणा प्रताप जयंती पर रविवार को प्रातः 9 बजे दिवेर खंड एवं आसपास के सभी मंडलों के लोग मैराथन ऑफ मेवाड़ दिवेर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे दुपहिया वाहन से कुंभलगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

हल्दीघाटी में होगा कल से मेले का आयोजन

Rajsamand news https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-program-organized/

महाराणा प्रताप जन्म जंयती के उपलक्ष्य पर हल्दीघाटी में भव्य मेले का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार मेले का आयोजन रविवार 9 जून को किया जाएगा। यह मेला तीन दिवसीय रहेगा। 9 जून को सबसे पहले रक्त तलाई पर स्थित स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उसके बाद हल्दीघाटी नवयुवक मंडल, खमनोर द्वारा साढ़े 7 बजे रक्त तलाई से शाहीबाग तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद प्रात 10 बजे शाहीबाग में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व राजसमंद सासंद महिमा कुमारी मेवाड़, विश्वराजसिंह मेवाड़, केबिनेट मंत्री बाबुलाल खराड़ी, जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमानसिंह, उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगें।

10 जून को ये रहेगा कार्यक्रम

WhatsApp Image 2024 06 08 at 3.56.12 PM 1 https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-program-organized/

10 जून को प्रात: 9 बजे से मेले में खेलकूद प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। सायं 4 बजे से तीरंदाजी, पहाड़ चढ़ाई, रस्सा कस्सी(पुरूष व महिलाएं ), मटकी रेस(महिला), रूमाल झपट्टा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। साथ ही रात साढ़े 7 बजे प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली द्वारा गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

11 जून को होंगें ये कार्यक्रम

11 जून को प्रात: 9 बजे से खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होगी। उसके बाद शाम 5 बजे पुरूस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही रात 8 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

पूठोल में होगा दो दिवसीय मेले का आयोजन

Prtap Jayanti https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-program-organized/

महाराणा प्रताप जन्म जंयती पर ग्राम पंचायत पूठोल में भी दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 9 जून से 10 जून तक रहेगा। प्रताप जंयती पर आयोजित दो दिवसीय मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। 9 जून को शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद शाम 7 बजे ध्वजारोहण व मेले का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही 10 जून को शाम 7 बजे पुष्पांजलि व समापन समारोह आयोजित होगा। उसके बाद पारितोषिक वितरण व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये रहेंगे उपस्थित

पूठोल में मेला उद्घाटन के समाराेह में मुख्य अतिथि राजसमंद सासंद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी, बंशीलाल खटीक, मानसिंह बारहठ, सोहनीदेवी गुर्जर, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़ आदि जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में शिरकत करेंगें।