Vishvendra Singh https://jaivardhannews.com/vishvendra-singh-gold-worth-crores-stolen/

Vishvendra Singh : पूर्व राजघराने का करोड़ा का सोना चोरी, विश्वेन्द्रसिंह ने कराई अपनी ही पत्नी व बेटे पर FIRराजस्थान के भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्रसिंह के ने अपने पत्नी व बेटे पर राजघराने से करोड़ों के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। Vishvendra Singh ने मथुरा गेट थाने में पत्नी दिव्या व बेटे अनिरूद्ध के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इससे देखा जा रहा है कि पूर्व राजपरिवार विश्वेन्द्रसिंह का पारिवारिक कलह नही थम रहा है।

Divya Singh : विश्वेन्द्रसिंह ने बताया कि दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में लॉकर हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, दिव्या और अनिरुद्ध ने नई दिल्ली वॉल्ट लिमिटेड नामक कंपनी के डिफेंस कॉलोनी शाखा (D-70) में स्थित लॉकर संख्या 1402 से भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस एंड सेरेमोनियल ट्रस्ट के 10 किलो सोने और करोड़ों रुपए के हीरे-जवाहरात निकाले थे। यह लॉकर जॉइंट था, जिसके लिए सह-धारकों की सहमति से ही खोला जा सकता था। Vishvendra Singh का दावा है कि उनकी सहमति के बिना ही लॉकर को 16 बार खोला गया था।

Bharatpur former royal house : ट्रस्ट की सदस्यता से दिया था त्यागपत्र

Bharatpur former royal house : पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में विश्वेन्द्रसिंह ने बताया कि उनकी पत्नी दिव्या सिंह व अनिरूद्ध ने भरतपुर रॉयज फैमिली रिलीजियस एवं सेरेमोनियल ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र दे चूके है। उन्होंने कहा कि उसके मुताबिक उनके ट्रस्ट की सदस्यता 19 मार्च 2024 को ही समाप्त हो गई है। Vishvendra Singh ने बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल 2011 को मोहित ज्वैलर्स जयपुर से 10 किलो सोना खरीदा था। उस सोने को उन्हाेंने दिल्ली के लॉकर में रखा जो कि उनके पत्नी दिव्या व बेटे अनिरूद्ध तीनों के नाम पर है। Royal Family Jwellary Chori

0000000000000000 https://jaivardhannews.com/vishvendra-singh-gold-worth-crores-stolen/

Anirudh Singh : एसडीएम कोर्ट में चल रहा भरण-पोषण का मामला: विश्वेंद्र सिंह का आरोप

Anirudh Singh : विश्वेंद्र सिंह ने पिछले महीने एसडीएम कोर्ट, भरतपुर में अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें घर में ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, उनपर लोगों से मिलने-जुलने पर रोक लगाई गई है, उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, और उनसे मारपीट भी की गई है। विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे से 5 लाख रुपए मासिक भरण-पोषण राशि देने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई एसडीएम कोर्ट में जारी है।