Biggest fraud : आमेट नगर में लक्ष्मी बाजार स्थित श्रीदेव ज्वैलर्स पर तीन महिलाओं ने पुराने कपड़ों से निकलने वाले 11 किलो असली चांदी का बुरादा बताकर नकली बुरादा बेचकर 6 लाख 20 हजार रुपयों की ठगी कर फरार हो गई। fraud with jewelers
Rajsamand news : जानकारी के अनुसार सरेवड़ी भीलवाड़ा निवासी श्रीदेव ज्वैलर्स मालिक राजेश (31) पुत्र हस्तीमल सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे दुकान पर तीन महिलाएं आई और गांवों में पुरानी साड़ियों के बदले बर्तन बेचने का धंधा करना बताते हुए पुरानी साड़ियों से चांदी का बुरादा निकलता है, वह बेचना हैं। जिस पर चांदी के बुरादे का टेस्ट करवाया, जो सही था। चांदी का बुरादे का वजन 11 किलो हुआ। इसके बाद सौदा 6 लाख 20 हजार रुपए में तय हुआ। महिलाओं को रुपए देने के लिए पत्नी को दुकान पर बैठा कर पैसा लेने गया। इस दौरान शातिर औरतों ने बुरादे की थैली बदल दी और 6 लाख 20 हजार रुपया लेकर फरार हो गई। मंगलवार सुबह जब वापस बुरादे को चेक किया तो बुरादा नकली निकला। इसके बाद ज्वेलर्स ने महिलाओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पुरे मामले को लेकर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया रिपोर्ट दी है, मामले की जांच की जा रही हैं। Rajsamand Police