पुलिस नाकाबंदी कर खड़ी थी, तभी उदयपुर की तरफ से एक बोलेरो आई, मगर नाकाबंदी देखकर वापस मोड़कर भाग निकला। इस पर नाकाबंदी में खड़े पुलिस जवानों ने पीछा किया, तभी बेकाबू बोलेरा एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी बोलेरो से निकलकर जंगल में भाग गया। फिर पुलिस ने पीछा भी किया, मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया। बाद में पुलिस ने बोलेरो में देखा, तो शराब के 20 कर्टन मिले। इस पर पुलिस ने शराब के साथ ही बोलेरो को जब्त कर लिया।
कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि अवैध शराब परिवहन को लेकर मुखबिर की सूचना पर केलवाड़ा थानाधिकारी शैतानसिंह के निर्देशन में हेडकांस्टेबल पप्पूलाल, मुकेश कुमार, पीराराम की टीम ने कुंचोली में पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस पर एक बोलेरो सफेद कलर की लखमावतों का गुड़ा की तरफ तेज गति से आती दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर बोलेरो कैम्पर को रोड़ से नीचे उतार दिया तथा बोलेरो कार पेड़ से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक बोलेरो को छोडकर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने बोलेरो से 20 कर्टन अवैध बियर शराब जब्त की, जबकि हादसे की वक्त कुछ शराब क्षतिग्रस्त भी हो गई। जांच करने पर सामने आया कि आरोपी अमित कुमार पुत्र सोहनलाल कलाल बोखाडा (पावटी) थाना सायरा जिला उदयपुर का है। जिस पर पुलिस ने केलवाडा थाने में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश जारी है।