Accident News Udaipur https://jaivardhannews.com/road-accident-dumper-overturns-4-killed/

Road Accident : एक बड़ी सड़क दुर्घटना ने पूरे मेवाड़ को झकझोर दिया। उदयपुर से गुजरने वाले गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर आज दोपहर 12.30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से डंपर डिवाइडर पर चल रहे लोगों पर पलट गया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 1 अन्य घायल हो गया। हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के मलवा चौराहे पर हुआ। दुर्घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।

Udaipur Update : जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए। जिसके कारण वह अपने से आगे चल रहे डंपर से टकरा गया। ट्रेलर की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि डंपर डिवाइडस से डकराकर उसी पर चल रहे लोंगों पर पलट गया। जिससे डंपर के नीचे 4 लोग दब गए। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। सड़क हादसे के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। उसके बाद सूचना पाते ही तत्काल उदयपुर SP योगेश गोयल, कोटड़ा डीएसपी राजेन्द्रसिंह, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर लगे जाम को खुलवाया। उसके बाद सभी शवों को बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। Big Road Accident

ये भी पढ़ें : Bike Chor Arrested : बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश : 2 बदमाश गिरफ्तार कर 3 बाइक की बरामद

Accident in Udaipur : हादसे में इनकी हुई मौत

Accident in Udaipur : जानकारी के मुताबिक हादसे में तिलोई गांव निवासी सोवनी पत्नी काना व हदमी पत्नी धीरा व मशरू पुत्र लखा की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों मृतक मलवा चौराहे पर माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। हादसे में मरने वाला बच्चा मशरू हदमी का भतीजा है। साथ ही हादसे के वक्त इनके साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही महिला खेतु बच गई। हादसे में मरने वाले ट्रेलर चालक का नाम बलविंदर कुमार पुत्र तिलक राज है जाे कि रामबाग मोहल्ला होशियारपुर (पंजाब) का रहने वाला था। हालांकि इस हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल है। Udaipur News Today

हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन हुआ बाधित

Udaipur Police : दुर्घटना के बाद हाइवे पर काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा। मौके पर पुलिस अधिकारी विशेष जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल व मृतक के शव अस्पताल पहुंचाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए भी अलग अलग जवानों को तैनात किया गया। दुर्घटना के बाद राहत कार्य में क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस व प्रशासन की मदद की। हादसे के बाद पहले पांच लोगों की मौत होने की सूचना आई थी, मगर बाद में पता चला कि हादसे में चार लोगों की ही मौत हुई है।