SOG Action : राजसमंद जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सापोल में कार्यरत अध्यापक महेश को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश पर आरोप है कि उसने अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दी थी।
Dummy Candidate Arrested : एसओजी ने इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने वर्ष 2023 में अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी परीक्षार्थियों के मामले का खुलासा करते हुए मामला दर्ज किया था। अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा का मामला सबसे पहले सांगानेर थाने में दर्ज हुआ था। एसओजी मुख्यालय से 15 से 20 दिन पहले राजसमंद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोतम दाधीच से जानकारी मांगी गई थी, जिसके बाद विभाग द्वारा सहयोग किया गया था। आरोपी महेश कुमार नाईयों की ढ़ाणी डेडवा खुर्द सांचौर निवासी है। आरोपी ने परिक्षा में डमी अभ्यर्थी हनुमान राम विश्नोई को बैठाकर नौकरी हासिल की है। Fake Teacher Arrested
ये भी पढ़ें : Son Killed Father : सनसनीखेज मामला! बेटे ने पिता को मार डाला, पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप
Teacher Arrested From Rajsamand : डमी अभ्यर्थी की तलाश में
Teacher Arrested From Rajsamand : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की जांच में खुलासा हुआ है कि महेश कुमार नाई ने अध्यापक लेवल भर्ती परीक्षा-2022 में खुद की जगह हनुमानराम विश्नोई को डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में बिठाया था। एसओजी ने इस मामले में महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अब एसओजी डमी अभ्यर्थी हनुमानराम विश्नोई की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि इस मामले में एसओजी ने दो महीने पहले सांचौर निवासी आनंद को भी गिरफ्तार किया था। आनंद ने भी डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की थी।
जयपुर के सांगानेर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में जयपुर के सांगानेर थाने में 1 दिसंबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था। आईपीसी की धारा 419, 420 व 120-बी के साथ ही राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2022 की विभिन्न धाराओं में यह मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच एसओजी कर रही है। इसी के तहत एसओजी की टीम राजसमंद पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया।