Fitness Competition : उदयपुर में वल्ड्र पॉवरलिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ उदयपुर की ओर से आयोजित मेवाड़ वागड़ स्तरीय फिटनेस प्रतियोगिता में श्रीद्वारकेश राष्ट्रीय व्यायामशाला के पहलवानों ने विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदक जीतकर व्यायामशाला का नाम गौरवांवित किया। Udaipur news Update
Rajsamand News : मीडिया प्रभारी प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में व्यायामशाला के माधव गौरवा ने बेंचप्रेस प्रतियोगिता के जूनियर एवँ सीनियर दोनों कैटेगरी के 77 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही माधव ने डेडलिफ्ट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक एवँ सिनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा सावन कुमावत ने आर्म रेसलिंग एवं बेंचप्रेस दोनों ही प्रतियोगिता के सब जूनियर कैटेगरी के 55 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वरुण खींची ने जूनियर कैटेगरी बेंचप्रेस प्रतियोगिता के 65 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक एवं आर्म रेसलिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। भावेश अग्रवाल ने डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में सब जूनियर कैटेगरी के 77 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। व्यायामशाला सचिव बृजेश माली ने बताया कि व्यायामशाला के पहलवानों ने सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत करते हुए विगत 15 माह के अंदर 50 से ज्यादा पदक प्राप्त किए हैं, अगर इन खिलाडिय़ों को उचित संसाधन व अवसर प्रदान किए जाए तो निश्चित ही ये पहलवान राजसमंद का नाम रोशन करेंगे। Wrestler competition