Theft in broad daylight : किराणा दुकानों पर माल सप्लाई कर नकद राशि का कलेक्शन करने वाले व्यापारी को चकमा देकर एक बदमाश ने पौने दो लाख रुपए चुरा लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, मगर आरोपी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का हुलिया मिला है, जिसके आधार पर तलाश की जा रही है। यह वारदात राजसमंद के कुंवारिया कस्बे में आमेट मार्ग पर हुई, जहां पर लोडिंग टेम्पो से 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।

Rajsamand Police : पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे भीलवाड़ा पटेल नगर के व्यापारी दीपेश कुमार बचानी व दीपक कुमार दोनो टेम्पो में कुरकुरे, गोली, बिस्किट का माल लेकर कुंवारिया पहुंचे। कुंवारिया में विजय ट्रेडर्स पर व्यापारी से बातचीत करते हुए उन्हें माल दिया। इस दौरान रुपए से भरा बैग टेम्पो में ही पड़ा था। बात करते हुए व्यापारी वापस टेम्पो की तरफ आया तो बैग टेम्पो में बैग नहीं मिला। इस घटना के बाद बाइक से 5-6 किलोमीटर तक बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। व्यापारी दीपेश कुमार बचानी ने बताया कि वे भीलवाड़ा जिले के कारोई, गंगापुर, कोशीथल व खाखला गांव में अपना माल बेचते हुए बाद में कुंवारिया पहुंचे। जहां से अज्ञात बदमाशों ने टेम्पो से रुपए का भरा बैग चुरा लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें एक युवक काला शर्ट पहना गले में सफेद गमछा डाला हुआ, जो 2 मिनट टेम्पो के पास खड़ा रहा और बैग चुराकर भाग गया। सूचना पर कुंवारिया थाने से एएसआई खेमराज मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और व्यापारियों से भी गहन पूछताछ की गई।

Kunwariya Police : घटना स्थल पर एकत्रित हो गए कई व्यापारी

Kunwariya Police : कुंवारिया कस्बे में व्यापारी दीपेश कुमार बचानी के लोडिंग टेम्पो से पौने दो लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने के बाद बड़ी तादाद में व्यापारी एकत्रित हो गए। चोरी की इस वारदात को लेकर असंतोष व्यक्त किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरिराज मूंदड़ा, जगदीश चंद्र जागेटिया, गिरीश दाधीच, रतनपूरी गोस्वामी, जसवंत छिपा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिर पुलिस अधिकारियों ने प्रकरण की निष्पक्ष व जल्द कार्रवाई का आश्वसन देकर आक्रोशित व्यापारियों से समझाइश के प्रयास किए गए।