photo1719548256 1 https://jaivardhannews.com/kanhaiyalal-murder-case-what-about-murderers/

Kanhaiyalal murder case : 28 जून 2024 को कन्हैयालाल हत्याकांड की दूसरी बरसी है। इस जघन्य हत्याकांड को उदयपुर में रियाज और गौस मोहम्मद नामक आरोपियों ने अंजाम दिया था। हत्याकांड में शामिल 8 आरोपी फिलहाल अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं।अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के सुपरिटेंडेंट पारस जांगिड़ ने हत्यारों की जेल में सजा के बारे में जानकारी दी।

Udaipur Muder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड से आज दो साल पूरे हो गए हैं। 28 जून 2022 को उदयपुर में इस निर्मम हत्याकांड को रियाज और गौस मोहम्मद नामक आरोपियों ने अंजाम दिया था। हत्याकांड में शामिल 8 आरोपी फिलहाल अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं, जबकि एक आरोपी को जमानत मिल चुकी है। जेल सुपरिटेंडेंट पारस जांगिड़ ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जब आरोपियों को हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर लाया गया तो वे डर और भय से ग्रस्त थे। वे पुलिसकर्मियों से पूछते थे कि उन्हें कब फांसी होगी। अब दो साल बीत जाने के बाद आरोपियों को यह अहसास हो गया है कि मामले की पूरी सुनवाई होने के बाद ही फैसला आएगा। इसलिए उन्होंने यह सवाल पूछना बंद कर दिया है। जेल में सभी आरोपियों को अलग-अलग जेल की कोठरी में बंद रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन पर नजर रखी जाती है। साथ ही हर समय पुलिस का पहरा रहता है।

ये भी पढ़ें : Kanhaiyalal Murder Case : पोटली में बंधी अस्थियों को अब भी है मोक्ष का इंतजार, आतंकियों को पकड़वाने वाले जाबांज दो युवा की भी दु:खद दास्ता

Kanhaiyalal Murder Case News : जेल में जीवन और पश्चाताप

Kanhaiyalal Murder Case News : जेल सुपरिटेंडेंट पारस जांगिड़ ने बताया कि आठ आरोपियों में से कुछ पढ़ना-लिखना भी नहीं जानते थे, लेकिन पिछले 2 साल में उन्होंने जेल में रहते हुए पढ़ना-लिखना सीखा है। इन सभी कैदियों को व्यस्त रखने के लिए किताबें दी जाती हैं। हालांकि, इनमें से कुछ आरोपी अपनी करतूत पर पश्चाताप करते हुए फूट-फूटकर रोते भी हैं, जबकि कुछ हत्यारों की बॉडी लैंग्वेज में अभी भी बदलाव नहीं आया है। सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इन सभी लोगों को न्यायालय के फैसले का इंतजार है। दिनभर में सभी आरोपी 16 से 18 घंटे जेल के सलाखों में बंद रहते हैं। सुबह-शाम इन्हें बाहर निकाला जाता है।

Udaipur News Update : मुख्य आरोपी नहीं करते किसी से बातचीत

Udaipur News Update : जेल सुपरिटेंडेंट पारस जांगिड़ ने बताया कि जेल में समय-समय पर इन आरोपियों के परिवार के लोग भी मिलने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस जेल में सिर्फ हार्डकोर अपराधियों को रखा जाता है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद किसी से बात नहीं करते हैं। वे जेल मीनू के अनुसार कुछ देर अपने बैरक से बाहर आते हैं। अधिकतर समय वे अपने बैरक में अकेले ही रहते हैं। अन्य 6 आरोपी भी कम ही मिलते जुलते हैं। आम तौर पर रियाज और गौस किसी जेल प्रहरी से भी बात नहीं करते हैं। जेल प्रशासन के द्वारा भी आरोपियों को पढ़ने के लिए देश भक्ति की पुस्तकें दी जाती हैं। हालांकि, ज्यादातर आरोपी पढ़ने में कम दिलचस्पी रखते हैं।

Udaipur Kanhaiya Murder : कन्हैयालाल हत्याकांड : घटनाक्रम और जांच

Udaipur Kanhaiya Murder : 28 जून 2022 को उदयपुर में, दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। रियाज और गौस मोहम्मद नामक आरोपियों ने तालिबानी तरीके से धारदार हथियार से हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्यारों ने वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस घटना के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर राजसमंद की तरफ भागे, जहां उन्हें पकड़ लिया गया। पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। जांच में पाया गया कि इस मामले में पाकिस्तान के भी तार जुड़े हुए हैं। NIA ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को भी आरोपी बनाया है। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक को जमानत मिल चुकी है। बाकी 8 लोग अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। हत्यारों पर आईपीसी की धारा 120 बी, 449, 302, 307, 324 (34), 153 ए, 153 बी, 295 ए और यूएपीए एक्ट की धारा 16, 18, और 20 के तहत आतंकी गतिविधियों के आरोप में चालान पेश किया गया है। जेल में बंद आरोपियों में रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद, आसिफ हुसैन, मोहसिन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, और मोहम्मद जावेद शामिल हैं। मुस्लिम खान भी जेल में बंद है। फरहाद मोहम्मद को जमानत मिल चुकी है। पाकिस्तान निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को भी आरोपी बनाया गया है।