Witness of Kanhaiya lal Murder Case https://jaivardhannews.com/udaipur-kanhailal-murder-case-latest-update/

Udaipur Kanhailal Murder Case : 28 जून 2022 को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की दूसरी बरसी है। इस हत्याकांड ने न केवल कन्हैयालाल के परिवार, बल्कि चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के परिवार को भी गहरे जख्म दिए हैं। राजकुमार शर्मा को इस घटना का इतना सदमा लगा कि वे पिछले 2 सालों से बिस्तर पर हैं। दो बार ब्रेन हेमरेज झेल चुके राजकुमार शर्मा अब पैरालिसिस के कारण एक कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर हैं। राजकुमार शर्मा की पत्नी ने बताया है कि बीते 2 सालों में उनके परिवार पर क्या कुछ बीती है। उनके अनुसार, “उस दिन के बाद से हमारे जीवन में हर खुशी खत्म हो गई है। मेरे पति को इस घटना का इतना सदमा लगा कि वे दो बार ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए। अब वे पैरालिसिस के कारण बिस्तर पर हैं और उन्हें दिन-रात किसी की देखभाल की ज़रूरत होती है।”

Kanhaiya Murder Case : दर्द भरी दास्तान : कन्हैया हत्याकांड के गवाह राजकुमार शर्मा का परिवार

Kanhaiya Murder Case : कन्हैया हत्याकांड के गवाह राजकुमार शर्मा के घर की भी दर्द भरी दास्तां है। राजकुमार शर्मा की पत्नी पुष्पा से जब बीते दो साल के बारें में सवाल पुछा जाता है तो वो फूट-फूट कर रोने लगती हैं, साथ ही बेड पर पड़े राजकुमार की आंखों से भी आंसू छलक पड़ते हैं। राजकुमार की पत्नी पुष्पा बताती हैं कि वे 2 साल ऐसे बीते हैं जैसे उनकी जिंदगी 20 साल पीछे चली गई हो। राजकुमार एक मेहनती व्यक्ति थे, जो दिन-रात काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। दिन में वे कन्हैया की दुकान पर टेलरिंग का काम करते, तो रात में फूड डिलीवरी करते। राजकुमार ने अपने परिवार की खुशियों के लिए कई सपने संजोए थे, जिनमें सबसे बड़ा सपना था अपनी इकलौती बेटी गरिमा की धूमधाम से शादी कराना। 11 जुलाई को गरिमा की शादी है, लेकिन राजकुमार इस खुशी में शामिल नहीं हो पाएंगे। राजकुमार और उनके परिवार की ज़िंदगी इस हत्याकांड के बाद पूरी तरह बदल गई है। Udaipur Latest News 

ये भी पढ़ें : Kanhaiyalal Murder Case : पोटली में बंधी अस्थियों को अब भी है मोक्ष का इंतजार, आतंकियों को पकड़वाने वाले जाबांज दो युवा की भी दु:खद दास्ता

Witness OF Kanhaiyalal Murder Case : घर में शादी पर खुशी नहीं

Witness OF Kanhaiyalal Murder Case : राजकुमार की पत्नी का दर्द दिल दहला देने वाला है। उनकी बेटी की शादी 11 जुलाई को है, लेकिन हत्याकांड ने उनके परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा दिया है। दिन-रात तैयारी में जुटे रहने के बावजूद, शादी की खुशियां उनके चेहरे पर नहीं दिखाई देती हैं। राजकुमार के बेड से उठने में असमर्थ होने से उनका ख्याल रखने की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। हत्याकांड ने उनके परिवार को बिखर दिया है और शादी के महज 10 दिन बचे होने के बावजूद भी उनके घर में खुशियों का माहौल नहीं है। यह वाकई एक दुखद स्थिति है।

ये भी पढ़ें : Kanhaiyalal murder case : दूसरी बरसी, जेल में हत्यारों की कैसे कट रही सजा ? जानिए

Udaipur Murder Case UPdate : इस हत्याकांड से बेटे का सपना भी टूटा

Udaipur Murder Case UPdate : राजकुमार शर्मा की पत्नी का कहना है कि कन्हैयालाल हत्याकांड का सबसे बड़ा खामियाजा उन्हीं के परिवार को भुगतना पड़ा है। आज भी रात में सपने में उस हत्याकांड का दृश्य आने से वे डर से कांप जाते हैं। इस घटना ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है। आरोपियों को अब तक उनकी सज़ा मिल जानी चाहिए थी। इसके बावजूद, राजकुमार शर्मा अपने परिवार को हौसला बंधाते नजर आते हैं। वे अपने परिवार से कहते हैं कि सब ठीक हो जाएगा। इस बीच, राजकुमार शर्मा के बेटे ने बताया कि पहले वह कॉलेज में अच्छे से पढ़ाई कर रहे थे और उनका सपना सरकारी नौकरी का था। लेकिन इस हत्याकांड ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। अब परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है।