Rajsamand Police Action : राजसमंद जिले के चारभुजा और केलवा पुलिस थाने ने एक संयुक्त अभियान में अवैध रूप से गांजा सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से 3 किलो 800 ग्राम गांजा सप्लाई करने के मामले में फरार था।

Rajsamand News : चारभुजा थाना प्रभारी गाेवर्धन सिंह ने बताया कि राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालाें के खिलाफ व आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान संचालित है। जिसके परिणामस्वरूप चारभुजा थाना पुलिस व केलवा थाने पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की। जो आरोपी की सूचना पर पुलिस टीम कामली घाट बस स्टैण्ड पर पहुंची जहां पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक साल से फरार वांछित आरोपी राजू उर्फ राजेश(45) पिता दयाराम कुमावत निवासी चावण्डिया थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। चारभुजा थानाधिकारी गोवर्धनसिंह व केलवा थानाधिकारी ओमसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसके कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, जेठाराम, बाबुलाल, रतनसिंह व ओमप्रकाश शामिल थे।