Shishoda Bhairuji Temple : नाथद्वारा के शिशोदा गांव में स्थित प्रसिद्ध भैंरूजी मंदिर (क्षेत्रपाल बावजी) के दानपात्र को 70 दिन बाद खोले गए। दानपात्र की गिनती देर रात तक चली, जिसमें 76 लाख 70 हजार 853 रुपये की भारी राशि मिली। यह जानकारी नाथद्वारा तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दानपात्र की गिनती में राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के 40 कर्मचारियों को लगाया गया था। गौरतलब है कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच अपनी अटूट आस्था के लिए जाना जाता है।
Rajsamand news : तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने बताया कि नाथद्वारा के शिशोदा गांव में स्थित प्रसिद्ध भैंरूजी मंदिर (क्षेत्रपाल बावजी) में 70 दिनों के बाद शुक्रवार को दानपात्र खोले गए। दानपात्र की गिनती देर रात तक चली, जिसमें 76 लाख 70 हजार 853 रुपये की भारी राशि मिली। तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल मंदिर की व्यवस्था नाथद्वारा उपखंड अधिकारी के जिम्मे है। उनके आदेश पर ही चढ़ावे की गिनती शुरू की गई थी। क्षेत्र के भक्तों की आस्था का यह केंद्र लगातार भेंट राशि में वृद्धि देख रहा है। गिनती पूरी होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक सुरक्षा के बीच चढ़ावे की राशि को मंदिर के बैंक खाते में जमा करवा दिया गया। गौरतलब है कि पिछली बार 3 मई को दानपात्र खोला गया था, तब 76 लाख 39 हजार 308 रुपए की राशि मिली थी।
Bhairuji Mandir News : मंदिर मे ये रहे मौजूद
Bhairuji Mandir News : तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, सेवाराम जटिया, प्रवीण महात्मा, इंस्पेक्टर पंकज दशोरा, शिशोदा पटवारी अनिल जाट, झालो की मंदार पटवारी गोपेश गहलोत, कुंठवा पटवारी भैंरू लाल गायरी, पीओ सत्यनारायण बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, लोकेश बडारिया, हिमांशु डिडवानिया, जितेंद्र राव, एलडीसी धर्मनारायण जोशी, रजनीकांत माली, हरीश दायम, लीलाधर पालीवाल सहित मंदिर में कई गणमान्य मौजूद थे।