Rajsamand : रेलमगरा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत पिछले एक साल से फरार अफीम सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नाथूलाल (50) पुत्र किशोर जटिया निवासी रामथली पुलिस थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। रेलमगरा थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार, थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को नाथूलाल के बारे में सूचना मिली थी जो पिछले एक साल से फरार था। Rajsamand news today
Rajsamand Police Action : रेलमगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अफीम सप्लायर नाथूलाल जटिया ने एक साल पहले कालू लाल उर्फ रतन लाल प्रजापत निवासी पछमता को अवैध रूप से अफीम सप्लाई की थी। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद से ही नाथूलाल जटिया फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे कपासन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसका कौन-कौन साथी शामिल था, इस बारे में पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि नाथूलाल जटिया का पहले भी अफीम तस्करी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। Relmagra News