Sprt https://jaivardhannews.com/rajsamand-sports-competition-held-in-mohi/

Rajsamand : मोही कस्बे मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाखेत में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईइओ उमेश कुमार शर्मा ने की मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच रतनलाल भील थे। विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य रोशन लाल रेगर कृष्ण गोपाल नंदवाना थे। अतिथियों का स्वागत केंद्र अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन जागृति आचार्य ने तिलक पहनाकर किया। Rajsamand news today

Sport in Rajsamand : प्रतियोगिता के जनरल रेफरी शंभू सिंह हाडा ने बताया कि कबड्डी: छात्र वर्ग में तेजपुरा प्रथम और कैरोट द्वितीय, छात्रा वर्ग में तेजपुरा प्रथम और नाकली द्वितीय स्थान पर रहे।

  • खो-खो: छात्र वर्ग में कैरोट प्रथम और नवलपुरा द्वितीय, छात्रा वर्ग में मेजबान कालाखेत प्रथम स्थान पर रहा।
  • जिमनास्टिक: छात्र वर्ग में फतेहपुर प्रथम और नाकली द्वितीय, छात्रा वर्ग में फतेहपुरा प्रथम और कालाखेत दूसरे स्थान पर रहे।
  • साहित्यिक प्रतियोगिताएं: हिंदी वाद-विवाद में लक्ष्यराज सिंह राठौड़ प्रथम और पिंकी बंजारा द्वितीय, अंग्रेजी वाद-विवाद में विजय कालबेलिया प्रथम और काजल पहाड़िया द्वितीय, हिंदी निबंध में ईश्वर सरगरा प्रथम और हिमांशी गुर्जर द्वितीय, अंग्रेजी निबंध में आयुष जाट प्रथम और पायल रेगर द्वितीय स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : Rajsamand : शिक्षकों की कमी से नाराज, ग्रामीणों ने लगाया स्कूल पर ताला, आश्वासन पर माने

  • अन्य प्रतियोगिताएं: एकांकी में दिनेश भील प्रथम और आयुष लोहार द्वितीय, विचित्र वेशभूषा में भरत तेली प्रथम और लक्ष्य राज सिंह द्वितीय, लोक नृत्य में उमेश और समूह नाडी प्रथम और लक्ष्य राज सिंह समूह द्वितीय, समूह गान में आयुष ग्रुप नांदोली प्रथम और आयुष ग्रुप केरोट द्वितीय, सुगम संगीत में भानु कालबेलिया प्रथम और कृष्णा रेगर द्वितीय स्थान पर रहे।
  • दौड़: 50 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में कन्हैयालाल फतेहपुरा प्रथम और उमेश नाडी द्वितीय, छात्रा वर्ग में ममता फतेहपुरा प्रथम और सीमा काला खेत द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में गोविंद अमलोई प्रथम और आयुष नांदोली द्वितीय, छात्रा वर्ग में रेखा खानिया बस्ती प्रथम और सकीना देवगांव तथा सुमन नांदोली द्वितीय स्थान पर रहे। 4*100 रिले रेस में छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमलोई प्रथम और प्राथमिक विद्यालय नाडी दूसरे स्थान पर रहे, छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरा प्रथम और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाडी दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में छात्र वर्ग में गोविंद भील अमलोई प्रथम और हरिओम नांदोली दूसरे स्थान पर रहे, छात्रा वर्ग में सुमन भील नांदोली प्रथम और रेखा बागड़िया खानिया बस्ती द्वितीय स्थान पर रही।

Sports competition : प्रतियोगिता में रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका

Sports competition : प्रतियोगिता में शंभू सिंह हाड़ा, लीलाधर पालीवाल, गुंजन कुमावत, मनोज खींची, कन्हैयालाल करोतीया, अशोक कुमार, खटीक वंदना गुर्जर, नवीन व्यास, सुशीला देवी, मनोज हाडा और शंभू सिंह तंवर ने रेफरी के रूप में अहम भूमिका निभाई।