01 https://jaivardhannews.com/deadly-attack-knife-attack-on-young-man/

Deadly attack : राजसमंद शहर के प्रधान डाकघर कांकरोली के पास मिनी सुपर मार्केट एक युवक पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में कमला नेहरु चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है। प्रथम दृष्टया लेनदेन की बात को लेकर चाकू से हमले की बात सामने आ रही है, मगर वास्तविकता तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Rajsamand Police : कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि विवेकानंद सर्कल व मुखर्जी चौराहा के बीच में कांकरोली निवासी उदयलाल का मिनी सुपर मार्केट है। मार्केट के बाहर दो युवक आते हैं, जिसमें एक युवक सुपर मार्केट के बाहर ही खड़ा रहता है, जबकि दूसरा युवक अंदर जाकर वहां कार्यरत भाणा निवासी किशन कुमावत को बाहर आने का इशारा करता है। फिर सुपर मार्केट में कार्य करने वाला कार्मिक किशन कुमावत जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंचा, तो कहासुनी के बाद झगड़ गए और खींचकर सड़क पर ले आया। तभी बाहर खड़ा अन्य युवक भी आ जाता है और दोनों युवक मिलकर किशन कुमावत से मारपीट करने लगते हैं और फिर एक युवक धारदार हथियार निकाल हमला कर दिया। इससे किशन कुमावत के पैर, जांघ, पेट में गंभीर घाव उभर आए। हमला चाकू से किया है या अन्य कोई हथियार था, इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है। धारदार हथियार से हुए हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। बाद में उसे तत्काल कमला नेहरु चिकित्सालय पहुंचाया गया। सुपर मार्केट के बाहर विशेष पुलिस जाब्ता पहुंच गया, जबकि कमला नेहरू अस्पताल में भी कई लोग एकित्रत हो गए। पुलिस द्वारा हमलावर दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है। बाद में राजनगर थाने से भी जाब्ता मौके पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : Anandpal Case : नजदीक से मारी गोली आनंदपाल का एनकाउंटर नहीं, हत्या : कोर्ट, पुलिसकर्मियों पर चलेगा केस

Rajsamand news today : पुलिस उप अधीक्षक भी घटना स्थल पर

6132153808021733023 https://jaivardhannews.com/deadly-attack-knife-attack-on-young-man/

Rajsamand news today : मिनी सुपर मार्केट में चाकू से हमले की घटना के बाद राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। फिर कमला नेहरु चिकित्सालय में भर्ती घायल युवक से पूछताछ करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। दोनों हमलावरों को नामजद करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।

दो थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

घटना की सूचना मिलते ही कांकरोली और राजनगर दोनों थानों की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चूंकि घटनास्थल कांकरोली थाने से लगभग 1 किलोमीटर और राजनगर थाने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था, इसलिए दोनों थानों की पुलिस टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।”

Knife attack on young man : लेनदेन की बात आ रही सामने

Deadly Attack in rajsamand https://jaivardhannews.com/deadly-attack-knife-attack-on-young-man/

Knife attack on young man : बताया कि मिनी सुपर मार्केट में किशन कुमावत पर हमले में प्रथम दृष्टया लेनदेन की बात सामने आ रही है। इसको लेकर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि हमलावर एक युवक भी किशन कुमावत के साथ ही उस मार्केट में नौकरी करता है, जो भाणा पंचायत के वासोल का निवासी है। घटना के बाद एक बारगी सुपर मार्केट के अंदर व बाहर अफरातफरी का माहौल बन गया।

कहासुनी को लेकर कर दिया हमला

कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह के अनुसार, गुरुवार को दोपहर में एक सुपरमार्केट में मैनेजर किशन लाल कुमावत पर रामचंद्र पिता अम्बालाल भील (वासोल निवासी) ने जानलेवा हमला किया। पुलिस के मुताबिक, रामचंद्र दो दिन पहले ही इस सुपरमार्केट में काम करने आया था और काम को लेकर मैनेजर किशन लाल से उसकी कहासुनी हो गई थी। पुरानी रंजिश को लेकर रामचंद्र गुरुवार को अपने साथी के साथ सुपरमार्केट पहुंचा और किशन लाल को बुलाकर पहले मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया।

शरीर पर चाकू से लगे तीन घाव

थाना इंचार्ज हनवंत सिंह के अनुसार, आरोपी रामचंद्र ने सुपरमार्केट के मैनेजर किशन लाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उनके शरीर पर तीन गहरे घाव किए। किशन लाल की बाईं जांघ, पेट और पसलियों पर चाकू लगने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

उलाहना देने से हुआ नाराज

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर युवक को महज दो-तीन दिन पहले ही सुपरमार्केट में काम पर रखा गया था। काम के दौरान युवक द्वारा दिए गए प्रदर्शन से नाराज होकर मैनेजर ने उसे कुछ उलाहना दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने गुरुवार को सुपरमार्केट के बाहर मैनेजर को बुलाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने मैनेजर पर चाकू से भी हमला किया।

मनीष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राजसमंद

Deadly Attack on Young man : युवक खतरे से बाहर, हमलावर की तलाश जारी

03 https://jaivardhannews.com/deadly-attack-knife-attack-on-young-man/

Deadly Attack on Young man : मिनी सुपर मार्केट में चाकू से हमले में घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। हमलावर दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग दबिश दी जा रही है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर किस कारण हमला किया है।

हनवंतसिंह सोढा, थाना प्रभारी पुलिस थाना कांकरोली