Journalist organization : सिरोही जिले के रेवदर कस्बे में दो दिन पहले बजरी माफियाओं द्वारा एक पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी और धक्का मुक्की की घटना को लेकर आज पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे सिरोही इकाई की बैठक रेवदर स्थित बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। IFWJ Organization
Sirohi news : बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रमसिंह करनोत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होने का आव्हान किया। साथ ही करनोत ने कहा कि बजरी माफिया की इस कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और जिले के सभी पत्रकार साथी आज महेन्द्र धर्माणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत ने कहा कि पत्रकारों के होने वाले अन्यायों के खिलाफ आईएफडबल्यूजे संगठन पहले भी खड़ा था, आज भी खड़ा है और भविष्य में भी खड़ा रहेगा। बजरी माफिया अगर किसी पत्रकार को खबरें रोकने के लिए डराने धमकाने का कार्य किया जाएगा तो एक नहीं जिले के सभी पत्रकार उस माफिया के काले कारनामों की परत दर परत खोलने में कमी नहीं रखेगा। फिर देखते हैं माफिया किस किस पत्रकार पर हमला करने की चेष्टा करता हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश बोहरा, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लेहरचंद पुरोहित, पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष अकरम मेहर ने भी सभी साथियों को एक जुटता दिखाकर इस घड़ी में पत्रकार साथी के साथ खड़े होने का आव्हान किया।
ये भी पढ़ें : Suicide in rajsamand : पिता के सामने ही मां-बेटी ने कुएं में कूद कर जान दी
Attack on journalist : ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच करने की मांग
Attack on journalist : जिला प्रवक्ता हेमंत अग्रवाल ने बताया कि बैठक के बाद सभी पत्रकार साथी रेवदर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां डिप्टी रूपसिंह इंदा को ज्ञापन सौंप कर प्रकरण में निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी। डिप्टी रूपसिंह इंदा ने कहा कि मामले में एक एक पहलू और एक एक बिंदु पर बारीकी से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौरसिया, मगन प्रजापत, दिनेश बोहरा, डूंगाराम पुरोहित ,हरीश गोयल,सुजान सिंह वडवज, लहरचन्द पुरोहित, अकरम मेहर, वागसिंह गोहिल, विक्रम रावल, नटवर खंडेलवाल, प्रवीण पुरोहित, अशोक घांची, भेराराम देवासी, उकाराम देवासी, रमेश माली, महेन्द्रसिंह नागाणी, आबिदखान, महावीर सिंह भटाना, रमेश कुमार माली, पहाड़सिंह देवड़ा, पूनमचंद पुरोहित, अमृतलाल प्रजापत, नितिन जैन, ललितमाली, विक्रम मेघवाल,अमृत सेन हकीमखान, मुकेश प्रजापत सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे। Rajasthan News