01 115 https://jaivardhannews.com/district-superintendent-of-police-took-a-meeting-of-clg-members/

एसपी ने केलवा थाने में ली शांति समिति की बैठक
राजसमंद। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने केलवा थाने में माल खाना, बेरेक, हवालात, मनोरंजन कक्ष, मेस का निरक्षण किया। इसके बाद सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।

बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सद्भाव प्रबंधन के खिलाफ रोड लाइट, सड़क पर निकासी के अभाव में पानी भरना और मरम्मत के अभाव खड्डों से आए दिन दुर्घटनाएं होने की समस्या बताई। इस पर एसपी चौधरी ने सद्भाव प्रबंधक से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। एसपी चौधरी ने दुपहिया वाहन व दूसरे वाहन चालको से आग्रह किया कि ट्रेफिक नियमों की पालना की जाए व मार्बल व्यवसायियों को खदानों व पाउडर प्लांट पर सुरक्षा नियमों की पालना करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बाबूलाल कोठारी, मुकेश कोठारी, नानालाल सार्दुल, मनीष पालीवाल, प्रकाश चपलोत व खाद्यान व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश चपलोत आदि मौजूद थे। कुंभलगढ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह व थाना अधिकरी लालसिंह शक्तावत ने क्षेत्र के हालात से अवगत करवाया।