Searched the mobile : राजसमंद शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के गुम हुए मोबाइल की तलाश के लिए राजसमंद पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने 223 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है। अब तक 163 माेबाइल वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 55 मोबाइल संबंधित पीड़ितों को पहुंचाए जा रहे हैं।
Rajsamand Police : अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद महेंद्र पारीक ने बताया कि राजसमंद, नाथद्वारा, देवगढ़, आमेट व भीम शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल की तलाश के लिए एसपी मनीष त्रिपाठी के सुपरविजन में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान शुरू किया गया। 17 मई 2023 से अब तक 821 मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज हुई। इस पर पुलिस द्वारा मोबाइल की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया, जिसमें राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 223 मोबाइल तलाश लिए। इसमें अब तक 168 मोबाइल पीड़ित लोगों को दिए जा चुके हैं, जबकि 55 मोबाइल अब भी राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद है, जिन्हें असल मालिक तक पहुंचाने की कार्रवाई जारी है। Police Find Mobile
Rajsamand news today : सीईआईआर पाॅर्टल प र 821 शिकायतें
Rajsamand news today : केन्द्रीय दूरसंचार मंत्रालय द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल को तलाशने के लिए एवं उसे ब्लॉक व अनब्लॉक करने के लिए सीईआईआर पॉर्टल 17 मई 2023 को शुरू किया गया। इसके तहत कोई भी व्यक्ति राजस्थान पुलिस द्वारा पोर्टल के जरिए गुम हुए मोबाइल की तलाश शुरू की गई। राजसमंद जिला पुलिस की साइबर सेल ने विभिन्न पुलिस थानों की मदद से गुम हुए मोबाइल एक्टिव मिलने पर उसे ट्रेक कर तलाशा गया।