Firing incident : राजसमंद शहर में सरेआम एक युवक पर फायरिंग की घटना के बाद सनसनी फैल गई। घटना के बाद रविवार सुबह राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव ने घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही फायरिंग करने वाले आरोपियों को नामजद कर लिया और उनकी धरपकड़ के लिए कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा के नेतृत्व में दबिश दी जा रही है। नाकाबंदी भी करवाई है, तो संभावित जगह पर पुलिस दबिश देकर तलाश में जुटी है।

Kankroli Police Station : कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि जलचक्की, कांकरोली निवासी भावेश गौरवा ने कांकरोली थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि वह रात को जलचक्की पर सलूस रोड पर स्थित कब्रिस्तान के पास दो युवकों पर फायरिंग कर दी। इससे भावेश गौरवा बाल बाल बचा। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित भावेश गौरवा ने परिजनों के साथ कांकरोली थाने में पहुंचकर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दी। उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया, जहां से फायरिंग की गोली का अवशेष मिला है, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव भी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पीड़ित भावेश को बुलाया गया और फायरिंग की घटना के बारे में आवश्यक जानकारी ली। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों के बारे में सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है हमलावर दोनों युवक भी आजाद नगर, जलचक्की व भील मगरी जलचक्की के ही रहने वाले हैं, जो पहले भी कई बार फायर कर चुके हैं और दोनों को आदतन आरोपी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने राजसमंद शहर के कांकरोली व राजनगर क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई है, तो यातायात पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा आरोपियों के संभावित स्थल पर दबिश देकर धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

Rajsamand Police 0 https://jaivardhannews.com/firing-incident-young-man-kankroli-police/

Rajsamand Police : देर रात की बताई जा रही है घटना

Rajsamand Police : फायरिंग की घटना शनिवार रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। जलचक्की, सलूस रोड पर स्थित कब्रिस्तान के पास की घटना है। रात को ही कांकरोली थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, मगर अभी तक पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए आरोपियों की धरकपड़ तेज कर दी।

Firing in Rajsamand : पहले पार्षद प्रतिनिधि जाकिर पर हुई थी फायरिंग

Firing in Rajsamand : राजसमंद शहर में पार्षद प्रतिनिधि जाकिर पर भी इसी तरह की फायरिंग की घटना हो चुकी है। उस वक्त फायरिंग से जाकिर गंभीर घायल हो गया था, जिनका आरके जिला चिकित्सालय में उपचार करवाया गया। इसके अलावा भी बताया जा रहा है कि जलचक्की क्षेत्र में बीस दिन में यह तीसरी घटना है।

Police FIR : प्रकरण दर्ज किया, आरोपियों की तलाश जारी

Police FIR : राजसमंद शहर के जलचक्की पर युवक पर फायरिंग होने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही हमलावर दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए नाकाबंदी करवाई है और संभावित जगह पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है।

हनवंतसिंह सोढा, थाना प्रभारी कांकरोली