A Tree in the Name of Mother : हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजसमंद जिला मुख्यालय के साथ नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़ व भीम शहरी क्षेत्र के साथ सभी गांवों में दिनभर में ढाई लाख पौधे रोपे गए। अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पुलिस लाइन की पहाड़ी पर आयोजित हुआ, जहां 2100 पौधे रोपे गए। यहां कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, सभापति अशोक टांक, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, एएसपी महेंद्र पारीक, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमानसिंह राठौड़ की मौजूदगी में पौधरोपण का आगाज हुआ। इस मुहिम में प्रदेशभर में 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है।
Green Rajasthan : राजसमंद में जिला पुलिस लाइन के पीछे पहाड़ी पर जिला स्तरीय पौधरोपण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के बाद विधायक राठौड़, माहेश्वरी, सभापति, प्रभारी सचिव, कलक्टर सहित समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधे रोपे गए। वन विभाग के उप वन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस लाइन में नगरपरिषद के सहयोग से 2100 पौधे रोपे गए, जिसमें पुलिस जवान, समाजसेवी व शहरवासी भी शामिल हुए हैं। इससे पहले समारोह में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ प्रधानमंत्री की अनूठी पहल है। वही कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने क्षेत्र के पर्यावरणप्रेमी चेनाराम भील की प्रेरक कहानी सुनाई। साथ ही बताया कि आयत्री पंचायत में चेनाराम भील द्वारा 5 हजार पौधे रोपे गए, जो वाकई प्रेरक पहल थी, जिससे सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले ने कहा कि यह हरियाली ही है, जो धरती मां का श्रृंगार है। सभापति अशोक टाक ने भी अधिकाधिक पौधारोपण का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने कहा ने भी आमजन को इस मुहिम में सहभागी बनने का आह्वान किया। इस दौरान नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
Plantation : पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र भी शामिल
Plantation : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस लाइन में पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शहरवासियों के साथ छात्र भी उत्साह के साथ शामिल हुए। स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं, नरेगा श्रमिक, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्काउट की टीम, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया और पौधरोपण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र तोमर ने शिक्षा विभाग द्वारा लक्ष्य से ज्यादा पौधरोपण की जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया।
हरियाली है धरती मां का शृंगार
प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस विकास सीताराम भाले ने कहा कि यह हरियाली ही है जो धरती मां का श्रृंगार है। माननीय प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम का नारा दिया है जो आज के समय सारगर्भित है। जिस तरह तापमान बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से अब पौधारोपण जरूरी हो चुका है। केरल में हम देख चुके हैं कि पेड़ों की कटाई से क्या नुकसान हुआ है। हम निरंतर प्रकृति का दोहन करते हैं, ऐसे में वापस प्रकृति को देना भी जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि पौधारोपण अवश्य करें और पौधे का पूरा ध्यान भी रखें। सभापति अशोक टांक ने भी अधिकाधिक पौधारोपण की अपील की। समाजसेवी मान सिंह बारहठ ने कहा, “एक पेड़ मां के नाम अभियान से हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिली है।”
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सम्मानित
जिला स्तरीय कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सोहनलाल गुर्जर, लक्ष्मीनारायण आमेटा, विपिन पालीवाल, अक्षय कुमार खटीक, ललित सिंह चौहान, विजय वैष्णव, दीपिका, रेखा कुमावत, प्रकाश चंद्र प्रजापत, ममता सेन आदि को अतिथियों ने मंच पर सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नरेगा श्रमिक, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्काउट की टीम, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, वन, राजीविका, जलग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण, शिक्षा, कृषि एवं उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, उद्योग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, चिकित्सा, खनिज, नगरीय विकास, स्वायत शासन इत्यादि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीसीएफ सुदर्शन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और सीडीईओ रविंद्र तोमर ने अंत में आभार व्यक्त किया। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने दिखाया उत्साह
राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के द्वारा समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला को अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अजमेरा द्वारा सभी समूह सदस्यों को प्रकृति में वृक्षों की उपयोगिता को समझाते हुए वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया। सभी समूह से जुड़ी महिलाओं ने अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कुल 5600 फलदार व औषधीय पौधे एवं आज दिनांक को 500 पौधे अपने घरों एवं खेतों में खाली पड़ी जगहों पर लगाए। राजीविका परियोजना द्वारा हरियाली तीज पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त 8 ब्लॉक, ग्राम स्तर पर बढ़चढ़ हिस्सा लिया गया एवं राज्य परियोजना से जिला नोडल के रूप में पधारे सहायक लेखा अधिकारी महेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा समस्त महिलाओं को अभियान अंतर्गत रोपित पौधों की देखभाल करने का प्रण दिलाया गया। वृक्षारोपण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राजीविका समूह से जुड़ी महिला दीपिका बोरीवाल ग्राम रेलमगरा एवं ममता सेन ग्राम केलवा को विधायक महोदया दीप्ति किरण माहेश्वरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीविका जिला प्रबंधक मनीष कुमार मेवाड़ा, वाई.पी. नॉन फॉर्म श्रेया हाजरा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह, पीए-एमआईएस भेरूलाल रेगर, एरिया कोऑर्डिनेटर भरत शर्मा सहित राजीविका महिलाएं उपस्थित रहीं।
Panch Fal Garden : मोही में पुलिस अधिकारियों ने रोपे 51 पौधे
Panch Fal Garden : मोही स्थित पंच पल उद्यान में कांकरोली थाना अधिकारी हनवंतसिंह सोढा व महिला थाना अधिकारी मीना कुमारी के नेतृत्व में 51 पौधे रोपे गए। सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक पौधा लगाकर संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान राजेंद्र सिंह, दिनेशचंद्र तेली, रमेश टांक, भंवरलाल सिंदल, यशवंत जिंदल, हीरालाल कुमावत, भीमराज पूर्बिया, समाजसेवी अंकित मुंदडा, गिरिराज काबरा, छोगालाल तेली, मदनलाल तेली, श्यामा कुंवर आदि मौजूद थे।
Student Award : बनेड़िया स्कूल में पौधरोपण, फिर छात्रों का सम्मान
Student Award : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेडिया में सरपंच योगेन्द्रसिंह चौहान के सानिध्य में पौधरोपण किया गया। फिर बारहवीं कक्षा में अव्वल रही आस्था इटोदिया व बेहतर परिणाम देने पर ऋषिता तेली, पूजा कुमारी जाट, दिव्या कुमारी जाट, रवीना गाडरी व प्रेमलाल गाडरी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भामाशाह रामलाल सोनी, भामाशाह रमेशचंद्र टांक, भूपेंद्रसिंह चौहान, गोपाल सोनी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार पहाड़िया, सुनीता खंडेलवाल, गोपाल शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, दीपक वीरवाल, नरेश कुमार, मोहम्मद इरफान, प्रवीण कुमार, राजाराम आचार्य, गणेशलाल कुमावत, बद्रीलाल जाट, मीरा सोनी, रामचंद्र नाई, प्रेम सोनी,गायत्री टांक,देवकिशन,शंकर गाडरी,श्याम सुंदर,धर्मवीर आदि मौजूद थे।