Prkash https://jaivardhannews.com/suicide-two-brother-in-rajsamand/
प्रकाशचंद्र
खमनोर/ राजसमंद

केलवाड़ा थाना क्षेत्र में खेड़लिया, गजपुर के जंगल में फंदे पर मिले दो भाइयों के शव के मामले में मौत रहस्य अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस जांच अभी जारी है, मगर इस बीच अटडुम्बा के ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को ज्ञापन सौंपा है।

पुलिस के अनुसार गजपुर के पास खेड़लिया गांव के जंगल में 10 जून को अटडुम्बा, उसर निवासी अम्बालाल पुत्र लालू राम भील व उसके भाई प्रकाश के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए समग्र पहलुओं पर जांच शुरू कर दी। इस मामले में केलवाड़ा थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें परिजनों के बयान भी पंजीबद्ध कर लिए गए, जबकि अग्रिम जांच जारी है। इस बीच गुरुवार को अटडुम्बा के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप है कि अंबालाल व प्रकाश भील ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कर फंदे पर शव लटकाए गए हैं। इसलिए प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उनके हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
कलक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की हत्या की आशंका जताई। साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

अब तक जांच में यह खुलासा
पुलिस ने परिजनों के बयान पंजीबद्ध किए, जबकि दोनों युवक सूरत में जिस दुकान पर नौकरी करते थे, उस दुकान मालिक से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पुलिस जांच में दोनों युवकों के दुकानदार को चकमा देकर डेढ़ लाख रुपए पार कर लाने की बात सामने आई। हालांकि अभी विस्तृत जांच जारी है।

बेसहारा परिवार को सहायता की मांग
दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया, जिनके घर गुजारे को लेकर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में पीडि़त परिवार को उचित सहायता राशि दिलाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपा।