Robbery https://jaivardhannews.com/story-of-robbery-driver-troubled-by-debt/

Story of robbery : कर्ज से परेशान पिकअप चालक ने झूठी लूट की कहानी रच पुलिस को परेशान किया। जिस पर कुंवारिया पुलिस ने रविवार को चालक व सहयोगी को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर राशि बरामद की।

थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि जगदीश 32 पुत्र माधवलाल व पासन मेवदा निवासी विष्णु 21 पुत्र कैलाश प्रजापत को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया। जगदीश ने विष्णु को घटना स्थल पर बुलाकर रुपए का बंडल भेज दिया। विष्णु ने राशि अपने घर ले जाकर रख दी। आरोपियों की निशानदेही पर लूट की राशि भी बरामद कर ली गई। आरोपी पिकअप चालक जगदीशचंद्र आमेट के कैलाश किराणा स्टोर पर किराणा सामान चावल खाली करने पहुंचा। किराणा स्टोर के मालिक ने चालक के साथ एक लाख 64 हजार 500 रुपयो का बंडल अखबार में लपेट कर चालक के साथ भेजा। चालक पिकअप गाड़ी लेकर काली मंगरी कुंवारिया मार्ग से होकर निकला तो जोधपुरा के पास उसने लूट की घटना रचकर विष्णु को रुपए देते हुए झूठी कहानी रची।

पूरी घटना जानने के लिए इस खबर पर किल्क करें : Robbery From Driver : कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पिकअप चालक को बंधक बना लूटे 1.64 लाख

Rajsamand news today : कर्ज से था परेशान इसलिए रची लूट की कहानी

Rajsamand news today : आरोपी चालक जगदीशचंद्र ने पुलिस को बताया कि आमेट से चावल की सामग्री खली करके वापस लौटते समय काली मंगरी जोधपुरा नर्सरी के पास काले कांच की कार में चार लोग सवार होकर आए और पिकअप के आगे गाड़ी लगाकर कार में डाल दिया और जबरदस्त मारपीट की और मेरे दोनों हाथ बांधकर मुझे बबूल में डाल दिया। पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखे और दुकानदारों से तहकीकात की गई, लेकिन पिकअप गाड़ी के आगे पीछे किसी काले कांच की गाड़ी का नहीं होना पाया, इस पर पुलिस ने आरोपी जगदीश चंद्र को मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो कर्ज से परेशान होने के साथ ही रूपए लूटने की साजिश रचना कबूल किया। Rajsamand police action