Theft in home 1 https://jaivardhannews.com/theft-in-homes-theft-of-gold-and-silver/

Theft in homes : रेलमगरा की ग्राम पंचायत जीतावास में रविवार की रात चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Rajsamand Police : जीतावास सरपंच पूरण चौधरी ने बताया कि गांव के लोभचंद पुत्र भूरालाल बैरवा के घर में घुसकर घर का सारा सामान बिखेर दिया व दो कमरों के ताले तोड़कर दो तोला सोने का टडा, दो किलो वजनी चांदी की ज्वैलरी के दो कंदोरे व दस हजार रुपए नकदी लेकर चले गए। दोनों पति एवं पत्नी घर की छत पर सो रहे थे। नीचे कमरों में पुत्र व पुत्री सो रहे थे। बदमाशों की आवाज पर बच्चों की नींद तो खुली थी, लेकिन बदमाशों ने डरा धमका कर वापस सुला दिया। जिस पर 12 वर्षीय पुत्र राधेश्याम डर के मारे वापस सो गया साथ ही टमुदेवी पत्नी स्व. भैरूलाल बैरवा के घर तला लगा हुआ था। टमुदेवी पीहर गई हुई थी। Relmagra News

ये भी पढ़ें : Firing Incident : राजसमंद में फायरिंग से दहशत फैलाने वाले 2 हिस्ट्रीशीटर पकड़े, इनसे जुड़े 50 युवा भी नपेंगे

Rajsamand news today : ताला टूटा देखा तो चोरी का पता चला

Rajsamand news today : सुबह आसपास के व्यक्तियों ने ताला टूटा हुआ देखकर टमुदेवी को जानकारी दी। जिस पर टमुदेवी घर पहुंची व देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे व घर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोर कुछ किमती साड़ियों चुरा कर ले गए। बदमाशों ने अंत में शांतिलाल पुत्र किशनलाल नायक के घर पर चोरी करने गए, लेकिन वहां उनकी पत्नी व उनके छोटे भाई की नींद खुल जाने से बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर जानकारी दी। जिस पर एएसआई जसवंतसिंह मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए मौका निरीक्षण किया व घटनास्थल का जायजा लेते हुए बदमारों को अतिशीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया। Theft in rajsamand