6212996517145459921 https://jaivardhannews.com/rajsamand-orientation-program-in-college/

Rajsamand : नाथद्वारा स्थित नाथद्वारा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने, सार्थक नीतियां बनाने और उचित पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा के माध्यम से न केवल अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं बल्कि समाज और परिवार को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। जोशी ने विद्यार्थियों से कहा कि तय सीमा में किया गया कार्य ही उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों के साथ विस्तृत चर्चा की। Nathdwara news

ये भी पढ़ें : Teacher Did Obscene Act With Student : राजसमंद में छात्रा से अभद्र हरकत पर शिक्षक को किया निलंबित

Education : नाथद्वारा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएसआर हेड भुवनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि व्यक्ति अपनी संगति से अपना व्यक्तित्व बनाता है। संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

6212996517145459919 https://jaivardhannews.com/rajsamand-orientation-program-in-college/

Colleage OF Nathdwara : नाथद्वारा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया। इसके पश्चात, प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में, उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्थान परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से महेश पानेरी, पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित संस्थान के व्याख्याता, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। Shrinathji Colleage nathdwara

Author