Hair Donation on Cancer Victim https://jaivardhannews.com/hair-donation-done-to-cancer-victims/

Hair Donation : लंबे, काले, घने और खूबसूरत बाल हर लड़की का सपना होते हैं। इस ख्वाब को साकार करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, महंगे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन माही नाम की एक सातवीं कक्षा की छात्रा ने इस सपने को त्यागकर एक अद्भुत काम किया है। माही ने अपनी खूबसूरत, घने बालों को कैंसर पीड़ितों को दान कर दिया है, और यह पहली बार नहीं है। अपनी इस उदारता से माही ने न केवल मानवता की मिसाल कायम की है बल्कि कई लोगों को प्रेरित भी किया है।

Rajsamand news today : नाथद्वारा निवासी माही पारीख ने अपने 12 इंच लंबे बाल कैंसर पीड़ितों के लिए दान कर दिये हैं। पिता दीपेश पारीख ने बताया कि माही बचपन से ही समाज सेवा के प्रति समर्पित रही हैं और उन्होंने कैंसर रोगियों की पीड़ा को कम करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है। माही का यह दूसरा बाल दान है, जो उनके परोपकारी स्वभाव का प्रमाण है। उनके इस नेक कार्य के लिए जेडीसीए और जिनहल फाउंडेशन, उदयपुर ने उन्हें सम्मानित किया है। माही के परिवार, विशेषकर उनके दादा-दादी अशोक और मीना पारीख, उनकी इस उपलब्धि पर बेहद गौरवान्वित हैं। माही की इस पहल से न केवल उनके परिवार बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। Nathdwara news today

Donating hair to cancer victims : कैंसर पीड़ित महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लौटेगी

Hair Donation 01 https://jaivardhannews.com/hair-donation-done-to-cancer-victims/

Donating hair to cancer victims : माही ने बताया कि जब दूसरी बार बाल कटवाने का फैसला लिया तो परिवार ने मानवीय सरोकार और कैंसर पीड़ितो की मदद के लिए मंजूरी दे दी। माही ने कहा कि वे केवल दुसरो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ये सब किया है। माही की मां इशिता पारीख का कहना है कि बेटी के इस प्रयास से कैंसर पीड़ित महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लौटेगी।